CISF का निर्देश: हवाईअड्डों पर तैनात जवान नहीं कर सकेंगे मोबाइल और शौचालय का इस्तेमाल
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने हवाईअड्डे के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में अपने कर्मियों के बिना वर्दी प्रवेश और उनके मोबाइल फोन एवं शौचालय के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है.
नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने हवाईअड्डे के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में अपने कर्मियों के बिना वर्दी प्रवेश और उनके मोबाइल फोन एवं शौचालय के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. कुछ जवानों के मादक पदार्थों और सोने की तस्करी के मामलों में कथित संलिप्तता की पृष्ठभूमि में ये निर्णय किया गया है.
अर्धसैनिक बल के विमानन सुरक्षा मुख्यालय ने देश के 59 नागरिक हवाईअड्डों की सुरक्षा में तैनात अपने जवानों और अधिकारियों के लिए शुक्रवार (19 मई) को दिशा-निर्देश जारी किया. इनमें से कुछ हवाईअड्डे ‘संवेदनशील’ और ‘अति संवेदनशील’ श्रेणी में आते हैं.