नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने हवाईअड्डे के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में अपने कर्मियों के बिना वर्दी प्रवेश और उनके मोबाइल फोन एवं शौचालय के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. कुछ जवानों के मादक पदार्थों और सोने की तस्करी के मामलों में कथित संलिप्तता की पृष्ठभूमि में ये निर्णय किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्धसैनिक बल के विमानन सुरक्षा मुख्यालय ने देश के 59 नागरिक हवाईअड्डों की सुरक्षा में तैनात अपने जवानों और अधिकारियों के लिए शुक्रवार (19 मई) को दिशा-निर्देश जारी किया. इनमें से कुछ हवाईअड्डे ‘संवेदनशील’ और ‘अति संवेदनशील’ श्रेणी में आते हैं.