नई दिल्ली: तीन कृषि कानूनों (Three Agricultural Laws) को वापस लेने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार अगर ये फैसला पहले ले लेती तो शहीद किसानों की जान बचाई जा सकती थी. हालांकि सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर किसान आंदोलनकारियों (Protestors) को बधाई भी दी.


गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे सीएम केजरीवाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज (शुक्रवार को) गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के मौके पर दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज (Gurudwara Rakabganj) पहुंचे और मत्था टेका. सीएम केजरीवाल ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज की पूजा सभी लोग करते हैं. सभी लोग उनको अपना गुरु मानते हैं. सभी धर्म और जातियों के लोग उन्हें अपना गुरु मानते हैं. उन्होंने इंसानियत के लिए बहुत काम किया. सभी का फर्ज है कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलें. हम भी कोशिश करते हैं कि अपनी सरकार उन्हीं के संदेश पर चलाएं.


ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों की वापसी पर राकेश टिकैत का ऐलान, किसान आंदोलन को लेकर कही ये बड़ी बात


सीएम केजरीवाल का केंद्र सरकार से सवाल


सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा आज गुरु पर्व के मौके पर बड़ी खुशखबरी मिली है. किसानों का जो एक साल से आंदोलन चल रहा था. 700 किसान शहीद हो गए. आज किसानों को बड़ी सफलता मिली है. मैं किसानों को बधाई देना चाहता हूं. किसानों का संघर्ष रंग लाया. मैं समझता हूं कि अगर ये फैसला केंद्र सरकार पहले करती तो कई किसानों की जान बच सकती थी. 700 किसानों को शहादत से बचाया जा सकता था.


उन्होंने आगे कहा कि ये सफलता किसानों की कोई छोटी सफलता नहीं है, बहुत बड़ी सफलता है. ये पहली बार हो रहा है जब कोई सरकार तीन कानून वापस ले रही है. मैं फिर से किसानों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.


LIVE TV