कैराना: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले दंगाइयों को सम्मानित किया जाता था. जब मुजफ्फरनगर में दो भाई मारे गए तो उन्हें जाति नजर नहीं आई थी. वैसे तो वो जाति की राजनीति करते हैं. पीएम मोदी ने ऐसा चक्र घुमाया है कि जो लोग मंदिर जाने से कतराते थे वो आज अपने माथे पर लंबा टीका लगाते हैं. ये आपकी एकता का परिणाम है. हम सभी सभ्य नागरिकों को सुरक्षा देंगे लेकिन कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कैराना में हिंदू व्यापारी और अन्य को प्रताड़ित करके पलायन के लिए मजबूर कर दिया गया था. 2017 के बाद सरकार ने जो कार्रवाई की उसके बाद परिवार वापस आए. 2017 में लोगों ने मांग की थी कि PAC की बटालियन की स्थापना हो. आज मैं उसी का शिलान्यास करने आया हूं. जो लोग व्यापारियों या अन्य नागरिकों को सताने की कोशिश करेंगे, उनपर गोली चलाने का प्रयास करेंगे. ऐसे अपराधियों को दूसरे लोक की यात्रा पर भेजने का काम किया गया है और आगे भी जारी रहेगा.


उन्होंने आगे कहा कि मैंने हर किसी को आश्वस्त किया है कि हमारी रणनीति निरंतर चलती रहेगी. बच्चों और महिलाओं के अंदर विश्वास देखने को मिला है. यहां जाम रहता था, जिसके लिए बाईपास बन रहा है. औद्योगिक प्राधिकरण का विकास हो रहा है. पीएम मोदी की नीति है कि हम विकास सबका करेंगे बगैर तुष्टिकरण की नीति अपनाए हुए. अभी चुनाव में कुछ समय है.


ये भी पढ़ें- यमुना के जहरीले पानी में स्नान को मजबूर श्रद्धालु, केजरीवाल पर बरस पड़े मनोज तिवारी


सीएम योगी ने कहा कि पहले बिजली-पानी की सुविधा नहीं थी और जब नौकरी की बात आती थी तो पूरा खानदान वसूली के लिए निकल पड़ता था. हमारी सरकार ने 36 हजार करोड़ रुपये का छोटे और सीमांत किसानों का कर्ज माफ किया.


बता दें कि शामली जिले में 426 करोड़ रुपये की लागत की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास सीएम योगी ने किया. इसके अलावा उन्होंने विधान सभा कैराना में पीएसी भवन और फायरिंग रेंज के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.


LIVE TV