KDA Residency Society: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां कुछ लोगों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से खुद अपना ही आशियाना ध्वस्त करने की मांग कर दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ से ऐसी अपील पहली बार किसी ने की है. केडीए रेजीडेंसी सोसाइटी (KDA Residency Society) में रहने वाले लोगों ने सीएम योगी से अपना अपार्टमेंट तोड़ने की अपील करते हुए गेट पर एक बैनर भी लगा दिया है, जिसपर अपार्टमेंट तोड़ने की अपील के बारे में लिखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनोखी अपील के पीछे क्या है वजह?


बता दें कि कानपुर में केडीए रेजिडेंसी सोसाइटी के लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके अपार्टमेंट को ध्वस्त करने के लिए कहा, 'बिल्डिंग में बड़ी दरारें पड़ गई हैं.'



सोसाइटी के लोगों ने लगाया ये आरोप


केडीए रेजीडेंसी सोसाइटी के लोगों का कहना है कि अपार्टमेंट उस गुणवत्ता से नहीं बने जिसका हमसे वादा किया गया था. घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. बिल्डिंग जर्जर हो गई है और हमें इसके गिरने की आशंका है. अधिकारियों ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.


यूजर्स ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन


गौरतलब है कि कानपुर की केडीए रेजीडेंसी सोसाइटी के लोगों की इस अनोखी मांग पर नेटिजंस ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं. अनिल शुक्ला नामक एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया कि हर डेवलपमेंट अथॉरिटी की यही हालत है. क्या केडीए और क्या डीडीए.



वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इन दिनों आवास के बुनियादी ढांचे का कितना बुरा हाल है. लोग अपनी मेहनत की कमाई से 20-30 साल की ईएमआई के साथ घर खरीदते हैं. निर्माण के 5-10 साल के भीतर ही उस जगह को किराए पर देना भी मुश्किल हो जाता है. एक घर में सिर्फ 10-15 साल रहने के लिए 30-50 लाख रुपये.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर