क्या रामभक्तों पर गोली चलाने वाला व्यक्ति वोट पाएगा, ये पाप कभी मत करना: CM योगी
UP Assembly Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधान सभा चुनाव में एक बार फिर से राम मंदिर का मुद्दा उठाया है और लोगों से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की.
अयोध्या: यूपी विधान सभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करने में जुटी हैं. नेता जनसभाएं कर रहे हैं. इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने यूपी के अयोध्या (Ayodhya) में एक रैली को संबोधित करते हैं हुए कहा कि रामभक्तों पर गोली चलाने वालों को वोट नहीं देना.
सीएम योगी ने की ये अपील
सीएम योगी ने ट्वीट किया, 'क्या रामभक्तों पर गोली चलाने वाला व्यक्ति वोट पाएगा! ये पाप कभी मत करना!'
बबुआ को भी अब अयोध्या आना है
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है तो अब बबुआ को भी याद आता है कि हमें भी अयोध्या जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- भारत के ये 2 शहर ‘पवित्र क्षेत्र’ घोषित, यहां नहीं बिकेगा मांस और शराब
रामभक्तों पर गोली चलाते थे ये लोग
सीएम योगी ने कहा कि पहले ये लोग बोलते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता. ये रामभक्तों पर गोली चलाते थे. क्या रामभक्तों पर गोली चलाने वाला व्यक्ति अयोध्या में, बीकापुर में या मिल्कीपुर में वोट पाएगा? भाइयों-बहनों ये पाप कभी मत करना.
गौरतलब है कि यूपी विधान सभा चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी में कड़ी टक्कर मानी जा रही है. बीएसपी और कांग्रेस भी विधान सभा चुनाव में अपनी जीत के दावे कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- लिव-इन पार्टनर से बेटे को अलग करने के लिए पिता ने किया ऐसा काम, आपको भी आ जाएगी शर्म
जान लें कि यूपी में 7 चरणों में विधान सभा चुनाव हो रहा है. 23 फरवरी को यूपी में चौथे चरण के लिए मतदान होगा और 10 मार्च को विधान सभा चुनाव के नतीजे आएंगे.
LIVE TV