CM Yogi statement on Hindutva: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हिंदुत्व को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि धर्म एक ही है और वह है 'सनातन धर्म' बाकी सब संप्रदाय और उपासना पद्धति हैं. सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में अपने पितामह गुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 54वीं एवं अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की नौवीं पुण्यतिथि समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में अंतिम दिन समापन सत्र को संबोधित ये बात कही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सनातन धर्म पर आघात से आएगा मानवता पर संकट: सीएम योगी


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को कहा, 'सनातन धर्म मानवता का धर्म है. यदि सनातन धर्म पर आघात होगा तो विश्व की मानवता पर संकट आ जाएगा.' गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'श्रीमद्भागवत का सार समझने के लिए विचार में संकीर्णता नहीं होनी चाहिए. संकुचित सोच वाले विराटता का दर्शन नहीं कर सकते. इस कथा ज्ञान यज्ञ में सातों दिन पूरी तन्मयता के साथ आप सभी ने कथा का श्रवण किया. यह निश्चित ही जीवन में कुछ अच्छे परिवर्तन का कारण बनेगा.'



जो यहां नहीं, वह दुनिया में कहीं नहीं मिलेगा: सीएम योगी आदित्यनाथ


श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा, 'श्रीमद्भागवत महापुराण ने मुक्ति की जो बात की है वह केवल सनातन धर्म में ही मिलेगा और कहीं नहीं देखने को मिलेगा. यह गारंटी भी भगवान वेदव्यास ही दे सकते हैं, जो यहां है वही सर्वत्र है और जो यहां नहीं है वह दुनिया में और कहीं नहीं मिलेगा. भारत के सभी नागरिकों को इस पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए.'
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)