CM Yogi Advice to Ministers: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को नसीहत दी है कि वो अपने दफ्तर और निजी स्टाफ पर आंख मूंद कर भरोसा न करें. उन्होंने कहा है कि अपने दफ्तर और घर के स्टाफ पर नजर रखें. मंत्रिपरिषद की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री ईमानदारी और पारदर्शिता से काम करें, मंत्री ध्यान रखें कि उनका स्टाफ क्या कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'फाइलों पर जल्दबाजी में न करें दस्तखत'


सीएम योगी ने मंत्रियों को निर्देश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और अनियमितता की एक भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. तबादलों में खेल को देखते हुए सीएम ने कहा कि फाइलों पर जल्दबाजी में दस्तखत न करें. कोई भी फैसला मेरिट के आधार पर ही करें. कैबिनेट मंत्री अपने राज्य मंत्रियों के साथ समन्वय रखें और विभागीय कामकाज में उनका भी सहयोग लें और बैठकों में शामिल भी करें.


'विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों से भी लें सुझाव'


मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंत्रियों से ये भी कहा कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ने वो विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों से बातचीत कर उनके सुझाव भी लें. एक सरकारी बयान के अनुसार सीएम योगी ने मंत्रियों से कहा, 'हम एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में रहते हैं. मंडलीय भ्रमण के दौरान हमें विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों से संवाद कर सुझाव लेना चाहिए.'



मंत्रियों को दिए निर्देश


गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद 'सरकार आपके द्वार' नारे के साथ मंडलीय दौरे के लिए मंत्रियों के 18 समूहों का गठन किया था और अब तक मंत्रियों के दौरे के दो चरण पूरे हो चुके हैं. मंत्रियों के दौरे के समय जन चौपाल में जनता के सकारात्मक भाव की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि मंत्री समूहों की रिपोर्ट संबंधित जिलों के नोडल अधिकारियों को दी जाए, जाति जन अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यों को गति दी जा सके. उन्होंने कहा कि मंत्रियों ने जिन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत बताई है, उस पर अमल किया जाए.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर


LIVE TV