लखनऊ: UP में दो चरण के चुनाव हो चुके हैं और तीसरे चरण से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इन दिनों विपक्ष पर ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने Zee News के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की है.  


'मोदी को स्वीकारा'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि जनता का उत्साह बीजेपी के साथ है. वे बोले कि जनता ने देश और यूपी में मोदी जी के नेतृत्व को स्वीकार किया है. बीजेपी एक बार फिर 300 पार करेगी.


सुरक्षा मुद्दे पर बोले सीएम योगी


CM योगी ने कहा कि UP में सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है. आज यूपी में बेटियां सुरक्षित हैं.


यह भी पढ़ें: अमेरिकी से आई दीप सिधू की गर्लफ्रेंड रीना की जुबानी, जानिए हादसे के वक्त की पूरी कहानी


समझाया 80:20 का फॉर्मूला


80:20 के फॉर्मूले पर सीएम योगी ने कहा कि जब हम 325 सीटें जीते थे, तो वो 80 फीसदी था, इस बार चुनाव 80 की तरफ जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Hijab मामले में मुस्लिम छात्राओं से भेदभाव का आरोप, वकील बोले- चूड़ी और क्रॉस को छूट क्यों?


UCC पर बड़ा बयान


उन्होंने हिजाब और कॉमन सिविल कोड (Common Civil Code) पर कहा कि देश संविधान से चलेगा, शरीयत से नहीं. संस्था में व्यक्तिगत कानून लागू ना हो. इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या आप यूनिफॉर्म सिविल कोड के पक्ष में हैं? इस पर सीएम योगी ने कहा कि मैं पक्ष में हूं और जब अवसर आएगा तो यूनिफॉर्म सिविल कोड भी आएगा.


LIVE TV