लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ (Lucknow) में अपने काफिले की सुरक्षित रवानगी के लिए रोके गए सामान्य यातायात में फंसी एक एंबुलेंस को अपनी गाड़ी रोककर जाने का रास्ता दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.


रोका गया था ट्रैफिक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस उपायुक्त (यातायात) सुभाष चंद्र शाक्य ने बताया कि मुख्यमंत्री का काफिला (CM Yogi Convoy) हजरतगंज (Hazratganj) से बंदरिया बाग (Bandaria Bagh) की तरफ रवाना होने के लिए निकलने वाला था. उन्होंने बताया कि इसके लिए एक सामान्य प्रक्रिया के तहत उस रास्ते पर यातायात रोका गया था.


खुद का रुकवाया काफिला


शाक्य के मुताबिक, राज भवन के नजदीक योगी ने एक एंबुलेंस (Ambulance) को यातायात में फंसे देखा तो उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया कि अपना कारवां सड़क के एक किनारे पर रोक दें और एंबुलेंस को जाने का रास्ता दें. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की इस पहल की आम लोगों ने सराहना की.


ये भी पढ़ेंः बिल्ली हुई लापता तो परिवार ने छोड़ा खाना, ढूंढकर वापस लाने वाले को मिलेगा ये खास इनाम


इंसानियत का दिया परिचय


यातायात रोके जाने के कारण वहां खड़े लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र के भास्कर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  (CM Yogi) ने इंसानियत का परिचय देते हुए एंबुलेंस को जाने दिया. हो सकता है कि इससे किसी की जान बच गई हो.
(इनपुट-भाषा)
LIVE TV