Trending Photos
लखनऊः प्रयागराज (Prayagraj) में मोहम्मद ताहिर की पालतू बिल्ली के लापता (Missing Pet Cat)होने के बाद उनका परिवार परेशान है. करीब एक हफ्ते पहले 'लूसी' के लापता होने के दिन से ही परिवार के कुछ सदस्य लगातार रो रहे हैं और कुछ ने तो खाना बंद कर दिया है.
परिवार ने अब अपनी 'लूसी' को वापस लाने वाले को 10,000 रुपये के इनाम देने की घोषणा की है. परिवार ने सिविल लाइंस (Civil Lines) इलाके में दीवारों, बिजली के खंभों और बाजारों पर पोस्टर भी लगाए हैं, जहां वे रहते हैं.
मोहम्मद ताहिर ने कहा कि डेढ़ साल पहले हम लूसी को अपने घर लाए थे. वह हमारे बच्चे की तरह थी और हमारे साथ ही खाती और सोती थी. अब उसके लापता होने के बाद परिवार का हर सदस्य परेशान है.
ये भी पढ़ेंः अब दवाइयों के दामों में 10 फीसदी इजाफा, इन मेडिसिन के लिए चुकानी पड़ेगी अधिक कीमत
उन्होंने आगे कहा कि वे अब उसका पता लगाने के लिए पालतू जानवरों की तस्वीरों वाले पोस्टरों पर निर्भर हैं. उन्होंने कहा कि हमने एक इनाम की पेशकश की है, ताकि अगर किसी ने उसे चुरा लिया है, तो वह उसे वापस कर सकता है और पैसे ले सकता है.
(इनपुट-IANS)
LIVE TV