तिरूवनंतपुरम : तटरक्षक बल और राज्य पुलिस ने केरल तट पर आज च़ालक दल के 12 ईरानी सदस्यों के साथ एक संदिग्ध विदेशी नौका पकड़ी और नौका से उपग्रह संचार सेट तथा एक पाकिस्तानी पहचान पत्र बरामद किया गया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तटरक्षक बल ने कहा कि बल और राज्य पुलिस ने खुफिया खबर मिलने पर अलापुझा तट से नौका ‘बरूकी’ पकड़ी और उसे यहां विझिगम लाया गया। तिरूवनंतपुरम पुलिस आयुक्त एच वेंकटेश ने पीटीआई से कहा कि रॉ सहित विभिन्न एजेंसियां मिलकर संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं।


उन्होंने कहा कि पुलिस ने 25 मई को ईरान के कलात से रवाना हुए चालक दल के 12 सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामल दर्ज किया और जांच शुरू हुई है।


तटरक्षक बल ने कहा कि नौका की छानबीन के दौरान एक थुरय्या उपग्रह संचार सेट और एक पाकिस्तानी पहचान पत्र मिला। यह पूछे जाने पर कि क्या एनआईए इस मामले की जांच संभालेगी, उन्होंने कहा, फिलहाल राज्य पुलिस जांच कर रही है।