Collection of Insects Is Necessary: भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (ICFRE- ndian Council of Forestry Research and Education) का राष्ट्रीय वन कीट संग्रह ( NFIC-National forest insects collection) चर्चा में है. इसकी कई वजहें हैं. अब यह संग्रह दुनिया भर को ऑनलाइन उपलब्ध है. यह देश का पहला ऐसा कीट संग्रह है जिसका पूर्ण रूप से डिजिटलाइजेशन (digitalization) किया जा चुका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन लाख से ज्यादा कीट


हाल ही में पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्री भूपेन्द्र यादव ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया. एनआफआईसी में तीन लाख से ज्यादा कीट हैं. इनमें से कई 1858 से पहले के वन्य कीट हैं. कीटों की 25-50% जीवित प्रजातियां अगले 25-30 वर्षों के भीतर विलुप्त हो जाएंगी. इसलिए, कुछ पुराने संरक्षित कीट प्रजातियां अब अपने पहले के निवास स्थान पर उपलब्ध नहीं हो सकती हैं या दुर्लभ हो गई हैं.


क्यों चर्चा में है एनएफआईसी


एनएफआईसी के प्रभारी डा. अरविंद कुमार के मुताबिक एनएफआईसी भारतीय उपमहाद्वीप के वन कीड़ों का सबसे बड़ा संग्रह है. इसमें 3 लाख से अधिक कीड़ों का संग्रह हैं जिनमें से कुछ 1858 से पहले के हैं. एनएफआईसी देश का पहला कीट संग्रह होगा जो पूरी तरह से डिजिटाइज किया गया एवं ऑनलाइन उपलब्ध होगा, जिसमें टैक्सोनॉमिक विवरण के साथ उनके नमूनों के फोटोग्राफ भी उपलब्ध है. एनएफआईसी कीट नमूनों और प्रकारों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कीट निक्षेपागार भी है. ऑनलाइन डिजीटल डेटा बेस के उद्घाटन से विश्व भर के कीट पर शोधकर्ता, अध्ययनकर्ता और अन्य हितधारक अब इंटरनेट के माध्यम से राष्ट्रीय वन कीट संग्रह के कीट प्रजातियों की पहचान और संदर्भ की सुविधा का लाभ ले सकेंगे.


क्यों जरूरी है कीटों की पहचान और इनका संग्रह


कीड़े (insects) ग्रह पर सबसे विविध और जानवरों का सबसे बड़ा समूह हैं, लेकिन अनुमानित 5.5 मिलियन कीट प्रजातियों में से केवल लगभग दस लाख कीट प्रजातियों की पहचान की जाती है. अधिकांश कीट लाभकारी होते हैं और इकोसिस्टम (ecosystem) में मदद करते हैं. यह पत्ती-कूड़े और लकड़ी के क्षरण, कवक के फैलाव, सड़ा हुआ और गोबर के निपटान, और मिट्टी के कारोबार के माध्यम से पोषक तत्वों के पुनर्चक्रण में प्रमुख भूमिका के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पारिस्थितिकी तंत्र (ecosystem) सेवाएं प्रदान करते हैं, यही नहीं कीटभक्षी पक्षियों और मछली आदि के निर्वहन के लिए इनका आस्तित्व जरूरी है.


राष्ट्रीय वन संग्रह (NFIC) के इंचार्ज और वैज्ञानिक डा. अरविंद कुमार के मुताबिक बहुत सीमित संख्या में कीट प्रजातियां मानव स्वास्थ्य, मवेशियों और जानवरों के कीट और कृषि, बागवानी और वानिकी फसलों के कीट के रूप में मनुष्यों के लिए हानिकारक हैं. इसलिए, पारिस्थितिकी तंत्र या वीजा-विज में उनकी भूमिका जानने से पहले कीड़ों की सही पहचान बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है.


ऐसे शुरू हुआ कीटों के संग्रह और पहचान का काम 


19वीं शताब्दी में भारत में वानिकी अनुसंधान संस्थान (FRI) की स्थापना के तुरंत बाद, कीटों को वानिकी और इमारती लकड़ी की प्रजातियों में दर्ज किया गया, उसके बाद कीड़ों का संग्रह और पहचान शुरू की गई. 1906 में डॉ. ई.पी. स्टीबिंग, डॉ. ए.डी. इमम्स, श्री सी.एफ.सी. बीसन, श्री जे.सी.एम. गार्डनर, डॉ. एम.एल. रुनवाल  के मार्गदर्शन में कीटों की पहचान और संग्रह की शुरूआत की गई. स्वतंत्रता भारत में इस परंपरा को आगे बढ़ाया डा. आर एन माथुर और पीके शर्मा जैसे वन कीट वैज्ञानिकों ने.


क्या है NFIC?


वैज्ञानिकों और उनकी टीम के सदस्यों के प्रयासों से, वर्ष 1929 में वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (ICFRE) का मुख्य भवन पूरा हुआ. इसके बाद भारतीय उपमहाद्वीप से बड़ी संख्या में वनों से संबंधित कीड़ों को एकत्र किया गया, इन्हें सिलसिलेवार रूप से व्यवस्थित किया गया और नए वन परिसर में रखा गया. इसका नाम रखा गया राष्ट्रीय वन कीट संग्रह (NFIC). एनएफआईसी के प्रभारी डा. अरविंद कुमार के मुताबिक लगभग 5,000 स्लाइड माउंटेड नमूनों के अलावा 3 लाख से अधिक संरक्षित कीट नमूनों के साथ एनएफआईसी वन कीटों का सबसे बड़ा संग्रह है. एनएफआईसी की 20,126 से अधिक प्रजातियां 5589 जेनेरा, 23 ऑर्डर, 121 सबफैमिली (subfamilies) के तहत वर्गीकृत हैं. 


इसमें शुष्क अवस्था में लेपिडोप्टेरा का एक अनूठा विकसित लार्वा संग्रह भी है. इस संग्रह में वन अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा 1884 से अधिक नई खोजी गई कीट प्रजातियों (प्रकार के नमूने) और अन्य विभिन्न कीट वर्गों से संबंधित संरक्षित हैं. एनएफआईसी में सबसे पुराना नमूना Hospitalitermes monoceros (Termitidae) जो 160 साल से अधिक पुराना है. इसे श्रीलंका से और 1868 में भारत के सिक्किम से लाया गया  Dalias descombesi (तितली) भी उपलब्ध है. कोलॉप्टेरा कीटों का सबसे बड़ा समूह है, और वे वानिकी प्रजातियों के प्रमुख कीट हैं, उनमें से कई उत्कृष्ट पारिस्थितिकी तंत्र सेवा प्रदाता हैं. 


इस समूह का महत्व एनएफआईसी संग्रह में भी परिलक्षित होता है जहां सबसे बड़ी संख्या (दस हजार से अधिक) प्रजातियों को संरक्षित किया जाता है. 3700 से अधिक कीट प्रजातियों के संग्रह के साथ लेपिडोप्टेरा समूह का दूसरा सबसे बड़ा संग्रह. वे कई वानिकी प्रजातियों के कीट हैं, लेकिन इस समूह की बड़ी संख्या में प्रजातियां पारिस्थितिक संकेतक और परागणक के रूप में भूमिका निभाती हैं. कुछ पतंगे की प्रजातियां अपने रेशम उत्पादन (रेशम कीट) के लिए प्रसिद्ध हैं और बुलरफ्लाइज अपने आकर्षक और रंगीन पंखों के लिए जानी जाती हैं.


एनएफआईसी में मधुमक्खियों और ततैयों की 1800 से अधिक प्रजातियां भी हैं. वे मनुष्य और पारिस्थितिकी तंत्र के लिए प्रमुख रूप से फायदेमंद हैं. इस समूह के व्यक्ति शहद (मधुमक्खी) का उत्पादन करते हैं, परागण में प्रमुख भूमिका निभाते हैं, और वे बड़ी संख्या में हानिकारक कीटों के लिए परजीवी भी हैं. एनएफआईसी कीट नमूनों और प्रकारों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त संग्रह और कीट निक्षेपागार है, जो प्राकृतिक इतिहास के लिए वैज्ञानिक रूप से मूल्यवान हैं, वैज्ञानिक नामकरण को संदर्भित और वस्तुनिष्ठता प्रदान करते हैं. इस संग्रह को 15 से अधिक देशों और देश के 50 से अधिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों के विद्वानों और शोधकर्ताओं ने देखा और संदर्भित किया.