नई दिल्ली: कांग्रेस का 137वां स्थापना दिवस (137th Foundation Day Of Congress) आज (मंगलवार को) है. इस मौके पर कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पार्टी का झंडा फहरा रही थीं और झंडा नीचे गिर गया. कांग्रेस का झंडा सोनिया गांधी के हाथ पर आ गिरा.



कांग्रेस के स्थापना दिवस पर गाया गया 'वंदे मातरम'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कांग्रेस का स्थापना दिवस (Congress Foundation Day) मनाने के लिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस के मुख्यालय (Congress Headquarter) पर इकट्ठा हुए थे. इस कार्यक्रम में आज वंदे मातरम गाया गया. जिसके बाद सोनिया गांधी ने कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की.


ये भी पढ़ें- दिल्ली: बंद होंगे स्कूल, सिनेमा, ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी दुकानें! CM की बैठक आज


आजादी में कांग्रेस का है बड़ा योगदान- सोनिया गांधी


कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सोनिया गांधी ने एक संदेश जारी किया. जिसमें उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस का स्थापना दिवस बड़े व्यापक रूप से मनाया जा रहा है. कांग्रेस केवल एक राजनीतिक पार्टी का ही नाम नहीं है बल्कि कांग्रेस एक आंदोलन का नाम है. कांग्रेस की स्थापना किन परिस्थितियों में हुई ये मुझे बताने की जरूरत नहीं है. आजादी के आंदोलन में कांग्रेस और इसके नेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जेलों में कठोर यातनाएं झेलीं और बहुत से देशभक्तों ने अपने प्राणों तक का बलिदान दे दिया तब जाकर हमें कहीं आजादी मिली.


भारत की बुनियाद कमजोर करने की हो रही कोशिश- सोनिया गांधी


सोनिया गांधी ने कहा कि जिन लोगों ने आजादी के आंदोलन में भागीदारी नहीं की वे इसकी कीमत कभी नहीं समझ सकते. आज भारत की उस मजबूत बुनियाद को कमजोर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इतिहास को झुठलाया जा रहा है. हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति को मिटाने की कोशिश हो रही है. देश का आम नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहा है. लोकतंत्र और संविधान को दरकिनार किया जा रहा है, ऐसे में कांग्रेस चुप नहीं रह सकती.



ये भी पढ़ें- BJP MP की अजीबोगरीब दलील-'15 लाख तक भ्रष्‍टाचार कोई गड़बड़ी नहीं, न करो शिकायत...'


उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस किसी को भी देश की विरासत को नष्ट करने नहीं देगी. आम लोगों के लिए, लोकतंत्र की रक्षा के लिए, देश विरोधी और समाज विरोधी साजिशों के खिलाफ हर संघर्ष करेंगे. हर कुर्बानी देंगे. आज के इस अवसर पर एक-एक कांग्रेस जन यही संकल्प लेता है कि कांग्रेस के संगठन को मजबूत बनाना है.


LIVE TV