मुंबई: कांग्रेस की महाराष्ट्र यूनिट के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) सोमवार को तब विवाद (Controversy) में घिर गए, जब वह एक वीडियो (Video) में कथित तौर पर यह कहते सुनाई दिए कि वह मोदी (Modi) को 'पीट सकते हैं' और 'गाली दे सकते हैं.'


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हुए वीडियो के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पटोले पर हमला बोलते हुए उनकी निंदा की. इस वीडियो को एक चैनल और फिर नेता विपक्ष (Leader of Opposition) देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) द्वारा ट्वीट (Tweet) किया गया. इसमें पटोले को भंडारा जिले में ग्रामीणों (Villagers) से कथित तौर पर यह कहते सुना जा सकता है, 'मैं मोदी को पीट सकता हूं, मैं उन्हें गाली दे सकता हूं. यही वजह है कि वह (मोदी) मेरे खिलाफ प्रचार करने आए.' 


ये भी पढें: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश पर तंज, जानिए क्या कहा


विवाद में फंसने के बाद दी सफाई


विवाद के बाद, पटोले ने कहा कि लोगों ने उनसे उनके निर्वाचन क्षेत्र (Constituency) में मोदी नाम के एक स्थानीय गुंडे के बारे में शिकायत (Complaint) की थी और उन्होंने इस तरह की बात प्रधानमंत्री (Prime Minister) के लिए नहीं कही. पटोले ने कहा, 'मैं फिर से स्पष्ट कर दूं कि मैं प्रधानमंत्री के बारे में नहीं, बल्कि मोदी नाम के एक स्थानीय गुंडे के बारे में बात कर रहा था.' 


ये भी पढें: बिहार भाजपा ने जदयू को दी चेतावनी, 'मर्यादा में रहें, एकतरफा अब नहीं चलेगा'


फडणवीस ने ट्वीट कर साधा निशाना


कथित टिप्पणी के संदर्भ में फडणवीस ने कहा कि पंजाब (Punjab) में प्रधानमंत्री 20 मिनट तक सड़क पर फंसे रहे और वहां के कांग्रेसी मुख्यमंत्री (Congress Chief Minister) ने इस पर ध्यान तक नहीं दिया. फडणवीस ने ट्वीट किया, ‘अब, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख (Maharashtra Congress Chief) कह रहे हैं कि वह मोदी को पीट सकते हैं और उन्हें गाली दे सकते हैं. कांग्रेस यह क्या कर रही है.’ नेता विपक्ष ने कहा कि पटोले सिर्फ शारीरिक रूप से बड़े हुए हैं, मानसिक रूप से नहीं.


(इनपुट - भाषा)


LIVE TV