नई दिल्ली: अक्सर अपने बयानों के काराण विवादों में रहने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) एक बार फिर अपने बयान पर घिर गए हैं. बांग्लादेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा दिए गए भाषण पर टिप्पणी करने के बाद कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर को माफी मांगनी पड़ी है. 


पीएम के इस बयान पर की थी टिप्पणी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस की स्वर्ण जयंती और बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित समारोह में अपनी बात रखते हुए बांग्लादेश की आजादी के लिए सत्याग्रह करने की बात कही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दिए भाषण के इसी अंश पर शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने विरोध जताया क्योंकि उन्हें लगा कि उन्होंने बांग्लादेश की आजादी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के योगदान का जिक्र ही नहीं किया. इस पर उन्होंने फिर ट्वीट किया, 'सब जानते हैं कि बांग्लादेश को किसने आजाद कराया है.'



यह भी पढ़ें: Bangladesh यात्रा का दूसरा दिन: Matua समुदाय के बीच बोले PM Modi, 'हमारा मन से मन का रिश्ता'


सच्चाई पता लगते ही यू-टर्न


हालांकि जैसे ही पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर  (Shashi Tharoor)  को पता चला कि पीएम मोदी (PM Modi) ने इंदिरा गांधी का जिक्र किया था, तो उन्होंने अपने किए पर तुरंत माफी भी मांग ली. उन्होंने लिखा, 'सॉरी. जब मैं गलत होता हूं तो इसे स्वीकारने में मुझे बुरा नहीं लगता है.'


VIDEO