`मेरे घुटनों में चोट लगी है`, BJP के दो सांसद चोटिल, मल्लिकार्जुन खरगे ने जांच के लिए क्यों लिखा लेटर
Injuries On My Knees: Mallikarjun Kharge संसद में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए. बीजेपी सांसद राहुल गांधी पर धक्का मारने का आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा सभा स्पीकर को पत्र लिखा है और बताया है कि उन्हें भी चोट लगी है. देखें लेटर.
Kharge Writes To Speaker After Parliament Showdown: सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष के सांसदों के बीच गुरुवार को हुई झड़प में पहले बीजेपी ने आरोप लगाया कि उनके दो सांसदों को चोट लगी है. इसके बाद अब कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुद चोटिल होने की बात कबूली है. इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र भी लिखा है. लिखे पत्र में खड़गे ने कहा कि उन्हें "भाजपा सांसदों ने धक्का दिया और ज़मीन पर बैठने के लिए मजबूर किया. "इससे मेरे घुटनों में चोट लग गई, जिसका ऑपरेशन हो चुका है.""इसके बाद, कांग्रेस के सांसद मेरे लिए एक कुर्सी लेकर आए और मुझे उस पर बैठाया गया. बड़ी मुश्किल से और अपने साथियों की मदद से मैं लंगड़ाते हुए सुबह 11 बजे सदन में पहुंचा,"
खरगे को भी लगी चोट
संसद में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए. बीजेपी सांसद राहुल गांधी पर धक्का मारने का आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा सभा स्पीकर को पत्र लिखा है और बताया है कि उन्हें भी चोट लगी है. देखें लेटर.
अभी तक आंबेडकर के बयान पर मचा बवाल शांत ही नहीं हुआ था कि अब एक और नया विवाद सामने आ गया है. जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के धक्का दिए जाने के बाद उन्हें चोट लगी है. इसके बाद बीजेपी के एक सांसद मुकेश राजपूत ने आरोप लगाया कि वह भी गम्भीर रूप से इस धक्का मुक्की में घायल हुए हैं.
भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी गुरुवार को संसद में चोटिल
भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी गुरुवार को संसद में चोटिल हो गए. वो संसद भवन की सीढ़ियों से गिर गए और उन्हें व्हील चेयर पर बाहर ले जाया गया. उनका आरोप है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया जिससे वो गिर गए और जख्मी हो गए. सारंगी ने कहा, “मैं सीढ़ियों पर खड़ा था. तभी राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वो मेरे ऊपर गिर गए. जिससे मैं गिर गया और मुझे चोट लग गई.”
राहुल गांधी ने क्या कहा
वहीं, राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “कैमरे में सब कैद होगा. मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था. इस बीच, भाजपा के सांसदों ने मुझे धकेला और धमकाया. खड़गे जी को भी धक्का लगा. ” उन्होंने आगे कहा, “हमें धक्का मुक्की से कुछ नहीं होता है. हम संसद के अंदर जा रहे थे. भाजपा के सांसद हमें संसद जाने से रोक नहीं सकते हैं.” राहुल ने कहा, “संसद में जाना मेरा अधिकार है. मुझे कोई रोक नहीं सकता है. मैं संसद के भीतर जाना चाहता था. लेकिन, मुझे रोका गया. भाजपा के सांसद मुझे लगातार रोकने की कोशिश कर रहे थे. वो मुझे प्रवेश द्वार पर रोकने की कोशिश कर रहे थे. ” कांग्रेस सांसद बोले, “यह लोग लगातार संविधान पर प्रहार कर रहे हैं. यह लोग बीआर अंबेडकर की स्मृति को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.
कब हुई ये घटना
बता दें कि संसद भवन परिसर में इंडिया ब्लॉक के नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबडेकर के संदर्भ में की गई टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी नेता अमित शाह का इस्तीफा मांग रहे हैं. यह विरोध प्रदर्शन डॉ अंबडेकर की प्रतिमा से लेकर मकर द्वार तक किया जा रहा है. इसी बीच ये घटना हुई है.