पुडुचेरी: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष वी वैथीलिंगम पुडुचेरी की एकमात्र लोकसभा सीट पर एक लाख 97 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीत गए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी वैथीलिंगम को उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और एआईएनआरसी के उम्मीदवार डॉक्टर नारायणसामी के मुकाबले 4,44,981 वोट मिले वहीं नारायणसामी को 2,47,956 वोट मिले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैथीलिंगम केन्द्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने यह जीत 1,97,025 मतों के अंतर से हासिल की है. मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू हो कर आधीरात को समाप्त हुई. आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई भाषा को बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार को शुक्रवार आधीरात के बाद दो बजे विजयी घोषित किया गया.



इससे पहले 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने कामराज नगर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी और लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मार्च में अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके लगावा क्षेत्र की थट्टाचावाडी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में द्रमुक ने जीत दर्ज की है. पार्टी ने इस चुनाव में विपक्षी एआईएनआरसी को शिकस्त दी है.