Anju Nasrullah Video: राजस्थान के भिवाड़ी की अंजू इन दिनों सुर्खियों में है. अंजू अपने फेसबुक के प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई. अंजू के पाकिस्तान जाने के बाद तरह-तरह के दावे किए गए. अब अंजू-नसरुल्लाह की लवस्टोरी को लेकर नया दावा किया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों में कोई प्यार नहीं है. बल्कि, यह आईएसआई (ISI) की साजिश है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा किया गया कि अंजू ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपना लिया है. इस्लाम के मुताबिक अंजू का नाम फातिमा रखा गया है. अंजू ने पाकिस्तान के कोर्ट में नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. जिस तरीके से यह घटनाक्रम आगे बढ़ रहा है. इसमें ISI की साजिश का शक गहराता जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निकाह के इस मौके पर कोर्ट में भारी सुरक्षाबलों के होने का भी दावा है. कहा जा रहा है कि निकाह के दौरान किसी को भी दूसरे से बात करने की इजाजत नहीं दी गई. कानूनी तौर पर हुई शादी को तेजी से वायरल कराने के पीछे आईएसआई (ISI) की सोची समझी रणनीति नजर आती है. इतना ही नहीं इस बात को पक्का करने के लिए निकाहनामा भी वायरल कराया गया.


कई जगह पर दावा किया गया है कि अंजू से हलफनामा लिया गया, जिसे उर्दू में लिखा गया है, जबकि उर्दू अंजू की जुबान नहीं है. इस हलफनामे में अंजू की जगह फातिमा का जिक्र मिलता है. वहीं, इसमें इस्लाम कबूलने की बात की जाती है.


ऐसे कई सारे सबूत इकट्ठा किए गए हैं जिसके तहत कहा जा रहा है कि नसरुल्लाह और अंजू पर ISI का दबाव है. शादी से पहले ही जल्दबाजी में प्री-वेडिंग की शूटिंग में जिस तरीके से ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया गया, ऐसे छोटे इलाकों में इस तरह की शूटिंग नहीं की जा सकती है, जिस लोकेशन पर शूटिंग की गई दावा यह भी किया गया कि बिना सेना की इजाजत के ड्रोन से शूटिंग करने की यहां मनाही है. शूटिंग के दौरान नसरुल्लाह और अंजू के चेहरे पर एक अजीब सा दबाव देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि प्री-वेडिंग शूटिंग चल रही थी. तब आसपास पाकिस्तानी कमांडो मौजूद थे. ऐसे में नसरुल्लाह का असहज महसूस करना लाजमी था.


कहा यह भी जा रहा है कि इस वीडियो को काफी जल्दबाजी में शूट किया गया था और बिना किसी तैयारी के इतनी जल्दबाजी में इस तरह का वीडियो नहीं बनाया जा सकता है. अंजू-नसरुल्लाह के लव स्टोरी में आई एस आई (ISI) के साजिश का शक एक और वजह से होता है. अंजू को 1 साल से वीजा का इंतजार था लेकिन उसे 3 से 4 दिन के भीतर ही वीजा कैसे मिल गया? ये सवाल और सबूत इस ओर इशारा करते हैं कि किसी हाई ऑफिशियल की मदद के बिना यह मुमकिन नहीं है.