बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग दिव्यांग कल्याण मंत्री और भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आए दिन अपने विवादित बयानबाजी के लिए मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं. रविवार को वह बलरामपुर के रेहराबाजार क्षेत्र के त्रिमुहानी में सुहेलदेव भारतीय समाज के अति दलित व अति पिछड़ा वर्ग भागीदारी सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उस समय एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसी बात कही जो बेहद आपत्तिजनक थी. उन्होंने वोटरों को लेकर बहुत ही खराब टिप्पणी की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजभर ने अपने भाषण में कहा, "बाटी-चोखा कच्चा वोट, दारू मुर्गा पक्का वोट. सारे गरीब दारू पीते हो, मुर्गा खाके वोट देते हो और ये दिल्ली, लखनऊ जाने वाले नेता 5 साल तुझे मुर्गा बनाके घुमाते हैं."



यहां आपको यह भी याद दिला दें कि निकाय चुनाव के दौरान भी राजभर ने बलिया में कुछ ऐसी बातें कही थीं. उन्होंने कहा था, "कोई शराब पिलाए तो पी लेना. इसके बाद कहना कि और चाहिए. यदि सामने वाला व्यक्ति और शराब नहीं देता है तो फिर उससे जय सुहेलदेव कह देना."


बच्चों को स्कूल नहीं भेजा तो जानी होगी जेल
बलरामपुर के कार्यक्रम में राजभर ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को लेकर काफी सजग है. बच्चों को नि:शुल्क जूता-मोजा व स्वेटर दिए जा रहे हैं. लेकिन, फिर भी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत नहीं है. अब जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल, कॉलेज नहीं भेजेंगे, उन्हें जेल भेजा जाएगा. यह कानून अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा.