कोरोना का कोहराम जारी, बीते 24 घंटे में सामने आए इतने केस, 507 लोगों की मौत
देश में कोरोना के कुल मामले 5,85,493 हो गए हैं, जिनमें 2,20,114 एक्टिव केस हैं और 3,47,979 ठीक हो गए हैं. अब तक कुल 17,400 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. देश में बीते 24 घंटे में 18,653 नए केस सामने आए हैं और 507 लोगों की मौत हुई है. हालांकि बीते 24 घंटे में 13,156 लोग रिकवर भी हुए हैं.
देश में कोरोना (Corona) के कुल मामले 5,85,493 हो गए हैं, जिनमें 2,20,114 एक्टिव केस हैं और 3,47,979 ठीक हो गए हैं. अब तक कुल 17,400 लोगों की मौत हुई है.
वहीं ICMR ने बताया है कि 30 जून तक 86,26,585 सैंपल्स का टेस्ट किया गया है, जिनमें 2,17,931 सैंपल्स को मंगलवार को टेस्ट किया गया.
दिल्ली में एक महीने में सामने आए 66 हजार से ज्यादा केस
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, एक जून से 30 जून के बीच संक्रमण के 66,526 नए मामले सामने आए.
फिलहाल दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 87,360 तक पहुंच गए हैं जो देश के शहरों में सर्वाधिक मामले हैं. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तुलना करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के हिसाब से दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर है.
यहां फिलहाल 26,270 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 2,742 मरीजों की मौत हो चुकी है. जून के महीने में करीब 49,470 मरीज स्वस्थ हुए, जिनमें से 40,000 से अधिक पिछले दो सप्ताह में ठीक हुए हैं.
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 4,878 नए मरीज सामने आए
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 4,878 नए मरीज सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के 1,74,761 मामले हो गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
विभाग ने बताया कि संक्रमण से 245 मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,855 हो गई.
ये भी पढ़ें- आज से पूरे देश में अनलॉक-2 लागू, बैंकों में मिली कई छूट खत्म, यहां जानें बड़े बदलाव
विभाग के मुताबिक, कोरोना वायरस के 1,951 रोगियों को ठीक होने के बाद दिनभर में छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में स्वस्थ हो चुके रोगियों की संख्या 90,911 पहुंच गई.
महाराष्ट्र में अभी इलाजरत मरीजों की संख्या 75,995 है. 9,66,723 लोगों की जांच की जा चुकी है. (इनपुट:भाषा से भी)
LIVE TV-