नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस ( Corona virus) के संक्रमण के मामलों की संख्या 94 लाख के पार हो गई है. इनमें करीब 89 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं कुल मृतकों की संख्या 1 लाख 37 हजार के पार हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में कोरोना संक्रमण के 31 हजार नए मामले
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण के 31 हजार 118 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही  कुल संक्रमितों की संख्या 94 लाख 62 हजार 809 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 482 और मरीजों की मौत भी हुई. देश में संक्रमण से अब तक 1 लाख 37 हजार 621 लोग दम तोड़ चुके हैं. इनमें पिछले महीने ही संक्रमण से 15 हजार 510 लोगों की मौत हुई. 


कोरोना संक्रमण के मामलों में 30 प्रतिशत की कमी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है. मंत्रालय के मुताबिक अक्टूबर की तुलना में नवंबर महीने में मृतकों और संक्रमितों ( Corona virus) के नए मामलों में 30 प्रतिशत की गिरावट आई है. अक्टूबर में देश में कोरोना (Corona in India) के 18 लाख 71 हजार 498 नए मामले आए थे. जबकि नवंबर में कोरोना के कुल 12 लाख 78 हजार 727 ही मामले सामने आए. 


ये भी पढ़ें- COVID-19: डिक्शनरी डॉट कॉम ने ‘Pandemic’ वर्ड को वर्ष 2020 का शब्द घोषित किया


लगातार 21वें दिन संक्रमितों की संख्या 5 लाख से कम
राहत की दूसरी बात ये है कि संक्रमण ( Corona virus) से अब तक 88 लाख 89 हजार 585 लोग ठीक हो चुके हैं. साथ ही कोरोना से ठीक होने की दर 93.94 प्रतिशत हो गयी है. लगातार 21वें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या पांच लाख से नीचे चल रही है. देश में फिलहाल कोरोना (Corona in India) के 4 लाख 35 हजार 603 सक्रिय मामले हैं. इन मरीजों का अलग अलग जगह इलाज चल रहा है. 


LIVE TV



ICMR ने 24 घंटे में 9 लाख 332 नमूनों की जांच की
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देश में सोमवार को 9 लाख 69 हजार 332 नमूनों की जांच की गई. देश में अब तक 14 करोड़ 13 लाख 49 हजार 298 लोगों की जांच की जा चुकी है. देश में कोरोना से अब तक सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के लोगों ने जान गंवाई है. महाराष्ट्र में 47151, कर्नाटक में 11778, तमिलनाडु में 11712, दिल्ली में 9174, पश्चिम बंगाल में 8424 और उत्तर प्रदेश में 7761 लोग कोरोना से मर चुके हैं. (इनपुट भाषा)