COVID 19 Update​ JN.1: देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 826 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में सबसे ज्यादा 134 केस महाराष्ट्र में दर्ज हुए हैं. दूसरे नंबर पर कर्नाटक में 131 मरीज मिले हैं. कोरोना से बिहार, कर्नाटक और केरल में एक एक मौत हुई है. इसीके साथ कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा 4000 के पार हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि नए वेरिएंट यानी JN.1 की क्षमता ज्यादा है. इसके बावजूद देशवासियों के लिए राहतभरी खबर ये है कि देशवासियों की इम्यूनिटी भी लगातार मजबूत हुई है. क्योंकि जितनी तेजी ने नए मरीज सामने आ रहे हैं. उतनी तेजी से लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो रहे हैं. 


BHOPAL CORONA UPDATE


भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीज लगातार बढ़ रहे. भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है.एक ही परिवार के तीन लोग हुए कोरोना पॉजिटिव. सभी संक्रमित एसिंप्टोमेटिक और 18 साल से अधिक उम्र के है. 76 संक्रमित मरीजों से सैंपल लिए गए थे. कोरोना संक्रमित सभी मरीजों को लगी हुई है कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज. संक्रमित मरीज को कराया गया होम आइसोलेशन. 1 दिसंबर से अब तक 535 कोरोना मरीजों की जांच हो चुकी है. 


BIHAR CORONA UPDATE


शनिवार को बिहार में कोरोना के 7 मरीज की पहचान हुई  है. पटना और गया में 3-3 मरीज जबकि दरभंगा में 1 मरीज मिला है. मरीजों में नया वेरिएंट मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है