महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर, 14 दिन में दोगुने हो गए मामले; केंद्र ने दी ये बड़ी चेतावनी
Corona Omicron in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले फिर से लोगों को डराने लगे हैं. वहां 14 दिनों के अंदर कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है.
Corona Omicron in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले फिर से लोगों को डराने लगे हैं. बीते 14 दिनों में राज्य में कोरोना के मामलों में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी हो गई है.
14 दिन में दोगुना हुए कोरोना के मामले
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 14 दिसंबर को कोरोना के 6 हजार 481 सक्रिय मामले थे. वहीं 28 दिसंबर को सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11 हजार 492 हो गई (Maharashtra Corona Latest Updates). राज्य सरकार का कहना है कि लोगों में कोविड नियमों को लेकर अनुशासनहीनता के कारण प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
डेल्टा को रिप्लेस कर रहा ओमिक्रॉन वेरिएंट
महाराष्ट्र सरकार की कोरोना को लेकर बनाई गई टास्क फोर्स के अध्यक्ष संजय ओक ने कहा कि महामारी (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. ऐसा लग रहा है कि ओमिकॉन वेरिएंट डेल्टा को रिप्लेस कर रहा है. फिलहाल ओमिक्रॉन वेरिएंट (Corona Omicron) से पीड़ित सभी लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है. ऐसे मरीजों को 9-10 दिनों तक होम क्वारंटीन रहना चाहिए.
लोगों को सावधान रहने की जरूरत
संजय ओक ने कहा कि अगर इसके बाद भी आराम न हो तो मरीज अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इंग्लैड़ और अमेरिका जैसे देशों में स्वास्थ्य व्यवस्था फिर चरमराने लगी है. इसलिए भारत में भी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
मुंबई में ढाई हजार के पार हुए आंकड़े
मुंबई में कोरोना (Corona Omicron) के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 2500 को पार कर गया. इसके बाद मुंबई पुलिस ने 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक शहर में धारा 144 लागू कर दी है. इसके साथ ही कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस भी जारी की है.
मुंबई पुलिस की नई गाइडलाइंस
- नए साल का जश्न मनाने के लिए किसी भी तरह के सेलिब्रेशन या भीड़ इकट्ठा करने पर मनाही.
- किसी भी तरह की खुली या बंद जगह पर भी सेलिब्रेशन मनाने पर मनाही.
- होटल, रेस्टोरेंट्स, पब, बार, बैंक्वेट हॉल, रिसोर्ट, क्लब, आर्केस्ट्रा, रूफटॉप जैसी जगहों पर भी नए साल के जश्न मनाने पर मनाही.
- ट्रेन, बस और प्राइवेट कारें मौजूदा गाइडलाइंस के हिसाब से चलेंगी.
- आदेश ना मानने वालों पर आईपीसी धारा 188 के तहत पुलिस कार्रवाई की जाएगी.
- 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक धारा 144 को लागू.
ये भी पढ़ें- शरीर के किस हिस्से को टारगेट करता है ओमिक्रॉन? इन लोगों को सावधान रहने की सख्त जरूरत
केंद्र ने दी ये बड़ी चेतावनी
इसी बीच केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में कोरोना (Corona Omicron in Maharashtra) की तीसरी लहर को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) में दूसरी लहर के मुकाबले डेढ़ गुना ज्यादा मामले सामने आएंगे. ऐसे में कोरोना से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियों के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार को अपनी तैयारियों को तेज करने के अलावा पाबंदियों को भी बढ़ाना होगा.
LIVE TV