Corona Epidemic: अमेरिका का भारत को मदद का भरोसा, विदेश मंत्री Antony Blinken बोले- जल्द भेजेंगे सप्लाई
अमेरिका (US) ने शुरुआती ना-नुकर के बाद अब भारत को कोरोना महामारी से निपटने में मदद का भरोसा दिया है. अमेरिका का कहना है कि जल्द ही इस बारे में मदद जारी की जाएगी.
वॉशिंगटन: शुरुआती ना-नुकर के बाद अब अमेरिका (US) ने कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से निपटने के लिए भारत की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. अमेरिका के दो बड़े नेताओं ने बयान जारी करके कहा है कि इस संकट से बाहर निकालने में उनका देश भारत की मदद करेगा.
'हम भारतीय जनता के साथ'
अमेरिका के विदेश मंत्री Antony Blinken ने कहा, 'कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के इस भयानक मंजर में हम भारतीय जनता के साथ हैं. इस संकट से निपटने के लिए हम भारत सरकार के अपने पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हम जल्द ही भारतीय जनता और हेल्थ केयर हीरोज के लिए अडिशनल सपोर्ट जारी करेंगे.'
'भारत को जल्द सप्लाई भेजेंगे'
वहीं अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) JAKE SULLIVAN ने कहा 'भारत में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के प्रकोप से अमेरिका बहुत चिंतित है. इस लड़ाई में हमारे भारतीय पार्टनर बहादुरी से लड़ सकें, इसके लिए हम जल्द ही और सप्लाई-सपोर्ट जारी करेंगे. ऐसा बहुत जल्दी होगा.'
ये भी पढ़ें- US सांसदों ने अपनी सरकार पर उठाए सवाल, कहा, ‘हमारे पास पर्याप्त संसाधन, फिर India की मदद से इनकार क्यों?
पहले अमेरिका ने किया था इनकार
बताते चलें कि इससे पहले अमेरिका ने कोरोना वैक्सीन बनाने में काम आने वाले कच्चे माल को भारत भेजने से इनकार कर दिया था. सीरम इंस्टिटयूट के सीईओ अदार पूनावाला ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को ट्वीट करके कच्चा माल देने में मदद मांगी थी. इस पर शुरू में तो अमेरिका ने ना-नुकर की. उसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने साफ कह दिया कि उसकी पहली प्राथमिकता अमेरिकी लोग हैं, ऐसे में वह किसी बाहरी देश की मदद करने की स्थिति में नहीं है.
LIVE TV