नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona) से जूझ रहे देशवासियों के लिए थोड़ी सी अच्छी खबर आई है. देश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाने की संख्या करीब 15 करोड़ को पार कर गई है.


इतने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine)  लगवाने वालों में हेल्थ केयर वर्कर की सबसे बड़ी संख्या है. इस श्रेणी में शामिल 93 लाख 67 हजार 520 लोगों ने पहली डोज और 61 लाख 47 हजार 918 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है. फ्रंटलाइन वर्कर की बात करें तो उनमें से 1 करोड़ 23 लाख 19 हजार 903 लोगों ने पहली डोज और 66 लाख 12 हजार 789 लोगों ने दूसरी डोज ले ली है.  


सीनियर सिटीजन श्रेणी में 5 करोड़ 14 लाख 99 हजार 834 लोगों ने पहली और 98 लाख 92 हजार 380 लोगों ने दूसरी डोज लगवा चुके हैं. 45 से 60 वर्ष की श्रेणी में 5 करोड़ 10 लाख 24 हजार 886 लोगों ने पहली और  31 लाख 55 हजार 418 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है. मंत्रालय के मुताबिक देश का करीब 67.18 पर्सेंट वैक्सीनेशन महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, बिहार और आंध्र प्रदेश में हुआ है. पिछले 24 घंटे में ही 21 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. 


कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य


मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना (Corona) के करीब 72.20 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत देश के 10 राज्यों में हैं. इस सूची में अन्य राज्य कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 3 लाख 79 हजार 257 मामले सामने आए हैं. देश में इस वक्त कुल संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 83 लाख 76 हजार 524 है. 


ये भी पढ़ें- Delhi: 18+ के सभी लोगों का फ्री में होगा कोरोना वैक्सीनेशन, सीएम Arvind Kejriwal ने किया ऐलान


अब तक 1 करोड़ 50 लाख ठीक हुए


देश में कोरोना (Corona) के एक्टिव केस के 78.26 पर्सेंट मामले 11 राज्यों में हैं. कोरोना की दूसरी लहर में मृत्यु दर 1.11 पर्सेंट बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में 3645 लोगों की कोरोना से मौत हुई. देश में 78 प्रतिशत मौतें देश के 10 सबसे प्रभावित राज्यों में हो रही है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1035 मौत महाराष्ट्र में हुई. उसके बाद 368 मौतों के साथ दिल्ली का नंबर रहा. देश में अब तक 1 करोड़ 50 लाख 86 हजार 878 लोग ठीक हो चुके हैं. इनमें से 2 लाख 69 हजार 507 लोग पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं. 


LIVE TV