भुवनेश्वर: ओडिशा में नवीन पटनायक सरकार ने कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने के लिए जूझ रहे डॉक्टरों, नर्स सहित सभी पैरामेडिकल स्टाफ को चार महीने का एडवांस वेतन देने का फैसला किया है. इससे कोरोना की लड़ाई में लगे इन चिकित्साकर्मियों का उत्साह बढ़ेगा. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को इसका ऐलान किया. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की घोषणा के मुताबिक, चिकित्सकों, नर्सो व सभी पैरामेडिकल स्टाफ को अप्रैल, मई, जून और जुलाई का वेतन एक साथ मिलेगा. अप्रैल में चारों महीनों का वेतन एक साथ जारी होगा.पटनायक का कहना है कि संकट की इस घड़ी में चिकित्साकर्मियों का कार्य सराहनीय है. उनके लिए जो कुछ किया जाए वह कम है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगे चिकित्साकर्मियों के साथ सरकार खड़ी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं संभालने में जुटे चिकित्साकर्मियों की दिक्कतों के त्वरित निस्तारण के लिए भी सरकार सजग है. जनता को 21 दिनों तक लॉकडाउन का घरों में रहकर पालन करना चाहिए.


यह भी देखें:-