इतिहास रचेगा भारत! आज 100 करोड़ वैक्सीनेशन होगा पूरा, देशभर में ऐसे मनाया जाएगा जश्न
कोरोना से लड़ाई में आज भारत इतिहास रचने जा रहा है. कुछ ही समय में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज का टारगेट पूरा हो जाएगा. इस मौके पर पीएम मोदी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में फ्रंट लाइन वर्कर से मिलेंगे.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के खिलाफ भारत आज एक नई इबारत लिखने जा रहा है. आज भारत कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज के आंकड़े को पार कर जाएगा. यानी भारत आज वैक्सीनेशन के मामले में बिलियन बाहुबली बन जाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के RML अस्पताल जाएंगे. इस बड़ी उपलब्धि पर देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी है.
स्वर्णिम इतिहास रचेगा भारत
बता दें कि सरकार के कोविन पोर्टल के अनुसार गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 99.86 करोड़ वैक्सीन डोज लगा दी गई हैं. सभी वयस्कों में से 75 फीसदी को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है.
देशभर में जश्न
100 करोड़ वैक्सीन डोज का लक्ष्य हासिल करने का जश्न देशभर में मनाया जाएगा. BJP देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया लालकिला परिसर में ऐतिहासिक वैक्सीनेशन पर सॉन्ग और फिल्म रिलीज करेंगे. इसके अलावा बीजेपी के बड़े नेता देश के अलग-अलग शहरों में कार्यक्रम में शामिल होंगे. सरकार का प्लान 100 करोड़वीं वैक्सीन की डोज दिए जाने पर इसका हवाई जहाज, जहाजों, महानगरों और रेलवे स्टेशनों पर सार्वजनिक घोषणाएं करने का है.
ये भी पढ़ें- पिज्जा डिलीवरी करके कभी कमाए 200 रुपये, फिर शुरू की अपनी कंपनी; 8 करोड़ है टर्नओवर
स्वास्थ्य मंत्री लॉन्च करेंगे ये गीत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज लाल क़िला से गायक कैलाश खेर द्वारा लिखे गए एक गीत और एक फिल्म का शुभारंभ करेंगे. मंडाविया ने कहा कि देश वैक्सीन सेंचुरी बनाने के करीब है. इस सुनहरे अवसर का हिस्सा बनने के लिए मैं उन नागरिकों से अपील करता हूं, जिन्हें वैक्सीन लगवानी है वो तुरंत वैक्सीनेशन करवाकर देश की इस ऐतिहासिक स्वर्णिम यात्रा में योगदान दें.
लाल क़िला पर लहराएगा सबसे बड़ा तिरंगा
इसके अलावा आज देशभर में 100 विरासत स्मारकों को तिरंगे से रोशन करने की योजना है. लाल क़िला पर 225 फीट लंबा तिरंगा फहराया जाएगा. इसका वजन करीब 1400 किलोग्रम है. 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा ये तिरंगा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर लेह में फहराया गया था. ये तिरंगा भारत में निर्मित अब तक का सबसे बड़ा हाथ से बुना सूती खादी का झंडा है.
ये भी पढ़ें- चीन युद्ध की तैयारी में था, नेहरू विदेश गए थे; यूं ही नहीं मिली थी 1962 की हार
ये होगा अगला टारगेट
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने पहले कहा था कि 100 करोड़ डोज दिए जाने के बाद, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जिन लोगों ने अपनी पहली खुराक ली है, वो दूसरी खुराक भी जल्द लें.
गौरतलब है कि देश के सभी वयस्कों में से 75 प्रतिशत को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. वहीं 31 प्रतिशत वयस्क आबादी ने अपनी दूसरी डोज भी ले ली है. अब तक केवल चीन ही इकलौता देश है, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई हैं.