नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में कुल 18601 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1336 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हो चुकी है. 24 घंटे में ये अब तक का सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा है. वहीं अब तक 3252 लोग ठीक हो चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIVE UPDATES
- राष्ट्रपति भवन पर अब कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. राष्ट्रपति भवन परिसर में काम करने वाले सफाईकर्मचारी का रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव मिला है. प्रेसिडेंशियल एस्टेट के 125 परिवारों को आइसोलेशन में भेजा गया.


- ICMR ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस के 80 फीसदी मरीजों में वायरस के मामूली लक्षण मिले हैं. दुनियाभर में विश्लेषण के आधार पर 100 में से कोरोना वायरस के 80 मरीज में हल्के लक्षण दिखते हैं. 


- महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 4203 तक पहुंच गई है. राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 232 हो गया है. इलाज के बाद 572 लोगों को छुट्टी दे दी गई है. 


- मुंबई में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 3032 पहुंच गई है.  वायरस के कारण अब तक मुंबई में 139 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.  मुंबई के धरावी इलाके में सोमनार को 30 नए मामले सामने आए हैं. 30 मामलों में 8 महिलाएं और 22 पुरुष शामिल हैं. 


- दिल्ली में 2003 लोग कोरोना से संकमित हैं. 45 लोगों की मौत हुई है. जबकि 290 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली के चांदनी महल थाने में 5 और पुलिसकर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.


- दिल्ली में कोरोना के 5 हॉटस्पॉट बढ़ा दिए गए हैं. जो अब बढ़कर 84 हो गए हैं. इनमें तुगलकाबाद एक्सेंटशन, जहांगीरपुरी, त्रिलोकपुरी, शालीमार बाग इलाकों के कुछ ब्लॉक हैं.  


- राजस्थान में 1478 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. 183 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 98 नए मामले सामने आए हैं.


- दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 24 लाख 22 हजार को पार कर गए हैं. कोरोना संक्रमण से अब तक 1 लाख 66 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि इलाज के बाद करीब 6 लाख 36 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.