नई दिल्ली: कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रकोप की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के लिए ब्रसेल्स का दौरा स्थगित कर दिया गया है. यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि कोरोना की वजह से दोनों पक्षों में सहमति बनी है कि मौजूदा हालात में यात्रा करना मुनासिब नहीं होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बात को ध्यान में रखते हुए सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है. अगली तारीख दोनों पक्षों में विचार विमर्श के बाद तय की जाएगी. विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर भारत-ईयू शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम में बदलाव किया जाएगा. पहले यह सम्मेलन इसी महीने होना था.


(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)