नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की बेकाबू रफ्तार पर कुछ ब्रेक लगा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 3,68,147 नए केस सामने आए हैं. वहीं इसी दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 3,417  लोगों की मौत हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल केस: 1,99,25,604
रिकवरी  :  16,29,3003
डेथ टोल:     2,18,959
एक्टिव केस: 34,13,642 


इसी आंकड़े के मुताबिक देश में अभी तक 15,71,98,207 लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लग चुकी है.


ये भी पढ़ें- Oxygen की किल्लत पर Supreme Court ने लिया स्वत: संज्ञान, केंद्र को जल्द से जल्द हालात ठीक करने के निर्देश


एक मई को 4 लाख के पार हुआ था आंकड़ा


भारत में कोरोना की सुनामी का खौफनाक मंजर सामने आ चुका है. 1 मई को आए आंकड़ों में 401,993 नए कोरोना केस आए और 3523 संक्रमितों की मौत होने की पुष्टि हुई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल में कुल 69,36,034 नए केस दर्ज किए गए थे. ये आंकड़ा पिछले साल के उन तीन महीनों के कुल आंकड़े से भी ज्यादा है, जब कोरोना का खौफ सबसे ज्यादा था. अगस्त, सितंबर, अक्टूबर 2020 में कुल 64.9 लाख मामले सामने आए थे. इसके अलावा, अप्रैल में कोरोना से होने वाली मौतों की रफ्तार भी काफी ज्यादा रही.


ये भी पढ़ें-  Corona को काबू करने के लिए Supreme Court भी Lockdown के पक्ष में, केंद्र और राज्यों से विचार करने को कहा


2 मई का कोरोना बुलेटिन 


देश में 2 मई को आए आंकड़े के मुताबिक 3,92,488 नए कोरोना केस देखने को मिले थे. इसी के साथ तब 24 घंटे में रिकॉर्ड 3,689 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,15,542 हो गई थी. गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से लॉकडाउन पर विचार करने की बात कही है.


अदालत ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था की जानी चाहिए. कोर्ट ने कहा कि वह लॉकडाउन के सामाजिक-आर्थिक प्रभाव से परिचित है, खासतौर पर गरीबों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ता है. इसलिए यदि लॉकडाउन लगाए जाने की आवश्यकता है, तो सरकार को गरीबों की जरूरतों को पूरा करने की व्यवस्था पहले करनी चाहिए. 


ये भी जानिए- Delhi: बीते 24 घंटों में 407 लोगों की मौत, 18+ उम्र वालों का COVID-19 Vaccination होगा शुरू


राज्यों ने बढ़ाई सख्ती


कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाया जा चुका है. वहीं, ओडिशा सरकार भी राज्य में 5 मई से 14 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर चुकी है. बीते रविवार को हरियाणा सरकार ने भी आज यानी तीन मई से पूरे राज्य में सात दिन का लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया था.


LIVE TV