Covid-19 Update: 100 से ज्यादा हुए कोविड के नए वेरिएंट JN.1 के मामले, जानें किस राज्य में कितने लोग संक्रमित
Coronavirus Update in India: कोरोना वायरस के बढ़ते केस और कोविड-19 के नए वेरिएंट जेएन.1 से संक्रमण के मामले सामने के बाद सरकार ने लोगों को मास्क लगाने और कोविड-19 संबंधी उचित व्यवहार का पालन करने के लिए कहा है.
Coronavirus JN.1 Latest Update: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच कोविड-19 का नया वेरिएंट जेएन.1 भी मुसीबत बढ़ा रहा है. अब तक देशभर में इसके मामले बढ़कर 69 हो गए हैं. न्यू ईयर के जश्न से पहले कोविड-19 के एक्टिव मामलों में गिरावट आई है और इसकी संख्या 4170 से घटकर 4093 हो गई है. इस बीच सरकार ने लोगों को मास्क लगाने और कोविड-19 संबंधी उचित व्यवहार का पालन करने के लिए कहा है ताकि संक्रमण से बचा जा सके.
100 से ज्यादा हो गए जेएन.1 वेरिएंट के मामले
कोरोना वायरस का नया वेरिएंट जेएन.1 मुसीबत बनता जा रहा है और अब तक 100 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. सूत्रों के अनुसार, 26 दिसंबर तक देश में कोविड-19 के जेएन.1 वेरिएंट के कुल 109 मामले सामने आए हैं. इनमें से गुजरात में 36 मामले, कर्नाटक में 34, गोवा में 14, महाराष्ट्र में 9, केरल में 6, राजस्थान में 4, तमिलनाडु में 4 और तेलंगाना में 2 मामले सामने आए हैं.
24 घंटे में 529 लोग कोरोना से हुए संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 529 नए मामले सामने आए. इस दौरान 24 घंटे में 3 मरीज की मौत भी हुई. मंत्रालय ने बताया कि इसमें से कर्नाटक में 2 और गुजरात में 1 मौत हुई है. इससे पहले मंगलवार को 412, सोमवार को 628 और रविवार को देशभर में 656 नए मामले सामने आए थे. महामारी फैलने के बाद से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 4.5 करोड़ हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 4.44 करोड़ मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं, जबकि 5.33 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
कोरोना को लेकर अलर्ट पर यूपी सरकार
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट मोर्ड में आ गई है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि कोविड को लेकर यूपी सरकार अलर्ट पर है. पैनिक करने जैसा वेरिएंट नहीं है, लेकिन हम सावधान और सतर्क हैं.
इस बीच केरल से आई गुड न्यूज़
केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि केरल से कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है. मंत्रालय के मुताबिक, केरल में एक्टिव मरीजों की संख्या 3128 से घटकर 3096 हो गई है. इसके साथ ही केरल में 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे के दौरान 232 मरीज संक्रमण मुक्त हुए या राज्य से बाहर चले गए. अब तक कुल 68,38,761 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि केरल में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि राज्य संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है.
दिल्ली में कोरोना के JN.1 सब वेरिएंट का पहला केस आया सामने
देश में एक बार फिर कोरोना का डर तेजी से बढ़ रहा है. पूरे भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के सबवेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला सामने आया. देश अन्य राज्यों में जेएन.1 के मामले पहले ही सामने आ चुके हैं. दिल्ली की बात करें तो इस वक्त कोरोना के 35 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं. बुधवार को कोरोना के 9 मामले सामने आए थे. पूरे देश की बात करें तो कोरोना के 4000 से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)