नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या 18 लाख के करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना 52,972 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना के अब तक कुल 18,03,695 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. जबकि अब तक ठीक हुए संक्रमित मरीजों की संख्या 11,86,203 तक पहुंच गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देशभर में कोरोना से अब तक 38,135 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना से 771 लोगों की मौत हुई है. हालांकि रिकवरी रेट बढ़कर 65.76 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देश में इस समय कोरोना के 5,79,357 एक्टिव मामले हैं.


आज लगातार पांचवे दिन देश में कोविड-19 के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. भारत में रविवार को कोविड-19 के मामले 17 लाख के पार हो गए थे.


ये भी पढ़े- खुशखबरी! भारत में कोरोना के टीके के दूसरे-तीसरे चरण के ह्यूमन ट्रायल को मिली मंजूरी


भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक एक अगस्त तक कुल 2,02,02,858 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 3,81,027 नमूनों की जांच रविवार को की गई.


LIVE TV