नई दिल्‍ली:  ब्रिटेन (Britain) में शुरू हुआ कोरोना (Corona New Strain) का नया वेरिएंट तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है.  देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब कोरोना के नए स्‍ट्रेन से संक्रमित 5 और नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में नए स्‍ट्रेन से संक्रमित मरीजों की संख्‍या  25 हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry)  के मुताबिक, चार नए मामलों की पहचान एनआईवी (NIV) , पुणे में हुई  है, वहीं एक नया केस आईजीआईबी (IGIB) , दिल्‍ली की जांच में सामने आया है.  कोरोना के नए स्‍ट्रेन (Coronavirus New Strain) से संक्रमित सभी 25 मरीज हेल्‍थ फैसिलिटीज में फिजिकल आइसोलेशन में हैं. 


FASTag Deadline Extend: 1 जनवरी से जरूरी नहीं FASTag, सरकार ने 15 फरवरी की डेडलाइन


बच्‍चों को वायरस से खतरा 


बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए स्‍ट्रेन से छोटे बच्चों में भी तेजी से इंफेक्‍शन फैल रहा है.  देश में अब तक दो बच्चों में इस नए स्‍ट्रेन की पुष्टि हुई है. अब तक ये माना जाता था कि बच्चे कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित हैं.  कोरोना का नया स्‍ट्रेन आंध्र प्रदेश से लेकर, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ तक पहुंच गया है.  ये संक्रमण उन लोगों में मिला है जो हाल ही में ब्रिटेन से भारत वापस आए हैं.  हालांकि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने की एक वजह लोगों की गलती भी है. आंध्र प्रदेश में ब्रिटेन से वापस आए 17 लोगों का अब तक पता नहीं चल पाया है. 


जरूरत ज्‍यादा सावधान रहने की 


नवंबर से अब तक लगभग 35 हजार लोग ब्रिटेन से भारत आ चुके हैं और अब इन सभी लोगों का अनिवार्य रूप से RT-PCR टेस्ट होगा. अब सरकार 9 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच विदेश से आए सभी कोरोना संक्रमितों का Genome Sequencing Test भी करवाएगी.  इस टेस्ट से ये पता चलेगा कि ये लोग वायरस के नए स्‍ट्रेन  से संक्रमित हुए हैं या नहीं.



हालांकि New Strain को लेकर CSIR के निदेशक कहना है कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 6 से 7 अलग-अलग Mutation हो चुके हैं. इसलिए जरूरत सावधान रहने की है, घबराने की नहीं.