अमृतसर: पद्म श्री (Padma Shri Award) से सम्मानित स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पूर्व ‘हजूरी रागी’ भाई निर्मल सिंह खालसा की गुरुवार सुबह कोरोना वायरस (Coronavirus) से मौत हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ‘गुरबाणी’ के सभी रागों का ज्ञान रखने वाले 62 वर्षीय पूर्व ‘हजूरी रागी’ हाल ही में विदेश से लौटे थे और बुधवार को वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सुजाता शर्मा ने बताया कि उनकी हालत बुधवार शाम को बिगड़नी शुरू हो गई थी. उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था. गुरुवार तड़के साढ़े चार बजे उनका निधन हो गया.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 6 दिन के बच्चे को हुआ कोरोना, पिता ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार


शर्मा ने बताया कि उन्हें 30 मार्च को सांस लेने में दिक्कत और चक्कर आने की शिकायत के बाद यहां गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया था


LIVE TV