Coronavirus Updates: देश में 24 घंटे में 2.76 लाख नए केस आए सामने, 3874 मरीजों की गई जान
Covid-19 Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) से होने वाली मौतों में बड़ी कमी आई है और 3874 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि इस दौरान देशभर में 2 लाख 76 हजार 70 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) की दूसरी लहर की रफ्तार थोड़ी कम हुई है और मौत के आंकड़ों में बड़ी कमी आई है, लेकिन नए मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 (Covid-19) के 2.76 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि मौतों की संख्या 4 हजार से कम हुई है.
पिछले 24 घंटे में देशभर में गई 3874 मरीजों की जान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 3874 मरीजों की मौत (Coronavirus Death) हुई है. इससे पहले बुधवार (19 मई) को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 4529 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, जो महामारी की शुरुआत से सबसे ज्यादा संख्या है. इससे पहले 18 मई को 4329, 17 मई को 4106 और 16 मई को 4077 लोगों की मौत हुई थी.
एक बार फिर बढ़े कोरोना वायरस के नए मामले
भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है और पिछले 24 घंटे में देशभर में 2 लाख 76 हजार 70 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इससे पहले बुधवार (19 मई) को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 24 घंटे में कोविड-19 के 2 लाख 67 हजार 334 नए मामले दर्ज किए गए थे. इससे पहले 18 मई को देशभर में 2 लाख 63 हजार 533 लोग संक्रमित हुए थे.
VIDEO
देशभर में कोविड-19 के 31.35 लाख एक्टिव केस मौजूद
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3.69 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 23 लाख 55 हजार 440 हो गई है. देशभर में 31 लाख 29 हजार 878 लोगों का इलाज चल रहा है.
लाइव टीवी