नई दिल्ली : दूरदर्शन का ‘किसान टीवी’ चैनल, जिसमें किसानों के लिए कृषि संबंधी कार्यक्रम दिखाए जाएंगे, अगले वर्ष जनवरी के मध्य तक लॉन्च होने की संभावना है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय प्रसारक ने 24 घंटे कार्यक्रम प्रसारित करने वाले इस नये चैनल को जनवरी के मध्य तक तैयार करने का ‘आंतरिक लक्ष्य’ निर्धारित किया है। नये चैनल के लिए मार्केटिंग से लेकर प्रोडक्शन विभागों तक के विभिन्न पदों पर भर्तियों का काम जोर शोर से शुरू हो चुका है।


अधिकारी ने कहा, ‘शुरू में ऐसी उम्मीद थी कि चैनल इस वर्ष दिसंबर तक लॉन्च के लिए तैयार हो जाएगा। चूंकि चैनल के लिए टीम, स्टूडियो, प्रोग्रामिंग वगैरह का सारा काम किया जाना है इसलिए यह कुछ ज्यादा वक्त लेगा और इसे अगले साल जनवरी के मध्य तक तैयार कर लिए जाने की संभावना है।’


इस वर्ष के शुरू में वित्त मंत्री अरूण जेटली, जो इस समय सूचना और प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी देख रहे हैं, ने वर्ष 2014 के अपने केन्द्रीय बजट भाषण में किसानों के लिए 100 करोड़ रूपए की लागत से 24 घंटे का कृषि चैनल शुरू करने की घोषणा की थी।