तांत्रिक के बताए स्थान पर मिला शव, दो महीने से लापता था रिटायर्ड फौजी
दो महीने से लापता रिटायर्ड फौजी का जब घरवालों को कोई सुराग नहीं मिला तो वह तांत्रिक की शरण में पहुंचे. तांत्रिक ने जिस जगह पर शव होने की बात बताई, उसी जगह पर शव मिला.
प्रदीप शर्मा/भिंड: मध्य प्रदेश में भिंड जिले के गोरमी इलाके में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां दो माह से लापता फौजी की तलाश कर रहे परिजनों को मुंबई के एक तांत्रिक से जानकारी मिली कि रिटायर्ड फौजी का शव क्वारी नदी में है. परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर कुछ देर में नदी से शव खोज निकाला. पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुट गई है.
शाम 4 बजे के बाद फोन हो गया था बंद
दरअसल, गोरमी क्षेत्र के घिलौआ गांव के रहने वाले बलबीर सिंह रिटायर फौजी थे. परिजनों के मुताबिक, वे 7 दिसंबर को अपनी बाइक से भिंड के अंबेडकर नगर में अपनी बहन के घर गए थे. उस दिन वहीं रहे और अगले दिन ग्वालियर की आर्मी कैंटीन में गए, कार्ड रिन्यू कराया और वापस बहन के घर भिंड वापस चले गए. उसके अगले दिन 9 दिसंबर को वे वापस अपने गांव में घर पर नहीं पहुंचे. शाम चार बजे तक उनका फोन चालू था और फिर बाद में फोन स्विच्ड ऑफ हो गया.
तांत्रिक की बताई जगह पर मिला शव
परिजनों ने तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला जिसके बाद गोरमी पुलिस थाने में सूचना कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई. बलबीर के मुंबई में रहने वाले भतीजे सुरेश सिंह का फोन बेटे जितेंद्र के पास आया जिसने फोन पर बताया कि मुंबई में रहने वाले सयाने नाम के एक तांत्रिक ने कुछ जानकारी दी है. तांत्रिक ने बताया है डिड़ी गांव में क्वारी नदी के पुल के नीचे नदी किनारे पचास गज की दूरी पर दाहिनी ओर शव मिल जाएगा.
इसके बाद परिजनों ने गोरमी थाना प्रभारी को सूचित किया और सुबह पुलिस थाना पहुंचे. डिड़ी गांव पहुंच कर क्वारी नदी के पुल के नीचे नदी किनारे बताए गए स्थान पर खोजबीन शुरू की गई तो देर शाम शव मिल गया.
यह भी पढ़ें: शादी करने प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, इनकार किया तो जमकर चला हाई वोल्टेज ड्रामा
बुआ के बेटे पर जताया हत्या का शक
रिटायर्ड फौजी के बेटे ने इस पूरे मामले में अपने बुआ के बेटे पर शक जताया है. उसका कहना है कि पिता बलबीर घर में पैसे नहीं देते थे. वे सारा लेनदेन और जमा पूंजी बुआ के घर रखते थे. ऐसे में उनके परिवार पर भी किसी अनहोनी घटना होने का संदेह है जिसकी जांच हो तो कोई सुराग मिल सकता है.
खराब हालत में मिला शव
वहीं, शव मिलने के बाद जिला अस्पताल भिजवाया गया. सोमवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया जिसके बाद गोरमी पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संदिग्ध नज़र आ रहा है. नदी में शव गढ़ा मिला है जिसे दो बड़े पत्थरों से बांधा गया था. चूंकि नदी में होने से जलीय जीव शव की बुरी तरह नोंच चुके हैं. ऐसे में सिर्फ कद-काठी के अनुसार पहचान मानी जा रही है. शव पर कोई कपड़ा न होने से भी सीधी शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव की डीएनए जांच कराई जाएगी. साथ ही पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. आगे उसी हिसाब से कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा.
LIVE TV