शादी करने प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, इनकार किया तो जमकर चला हाई वोल्टेज ड्रामा
Advertisement
trendingNow11058478

शादी करने प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, इनकार किया तो जमकर चला हाई वोल्टेज ड्रामा

एक साल तक प्रेम-प्रसंग चला तो एक दिन लड़की शादी करने प्रेमी के घर ही पहुंच गई. वहां प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो प्रेमिका ने वहीं हाई वोल्टेज ड्रामा क्रिएट कर दिया. 

प्रेमी के घर पर हंगामा करती प्रेमिका.

अजय कुमार/भागलपुर: बिहार के भागलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां प्रेमी के घर प्रेमिका शादी करने पहुंची तो हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. इस पूरे ड्रामे को वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया. किसी तरह युवती को समझाया गया तब जाकर मामला शांत हुआ.

  1. प्रेमी के घर शादी करने पहुंच गई प्रेमिका
  2. शादी से प्रेमी ने कर दिया इनकार
  3. प्रेमी के घर पर ही चला हाई वोल्टेज ड्रामा 

प्रेमी युगल ने जमकर किया हाई वोल्टेज ड्रामा

दरअसल, भागलपुर के ततारपुर थाना क्षेत्र के मंदरोजा चौक, एसकेपी के निकट प्रेमी युगल ने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. प्रेमिका वहां प्रेमी के घरवालों से भिड़ गई और जमकर हंगामा मचा. घर की महिलाओं ने बाहर निकलकर लड़की को समझाना चाहा लेकिन वह मान ही नहीं रही थी. विवाद ज्यादा न बढ़े, इसके लिए प्रेमी अपने घरवालों को घर के अंदर भी ले गया और वहां से पुलिस को फोन भी लगा दिया लेकिन प्रेमिका किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं थी. वह शादी की जिद पर अड़ी रही और हंगामा मचाती रही.

लड़के ने शादी करने से कर दिया इंकार

आपको बता दें कि एक साल से लड़की युवक से प्रेम कर रही थी. वहीं, लड़की का कहना है कि वह लड़के से शादी करने को लेकर उसके घर पहुंच गई. जब लड़के ने शादी करने से इंकार कर दिया तो लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. 

यह भी पढ़ें: विवाहिता के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल, पति और ससुर ने बाल पकड़कर घसीटा

मौके पर पहुंची पुलिस ने करवाया समझौता

ड्रामा देखकर आसपास के कई लोग इकट्ठा हो गए. जब इसकी सूचना ततारपुर पुलिस को दिया गया तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराकर दोनों को उसके घर भेज दिया. 

लाइव टीवी

Trending news