नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) शनिवार को बाबा बर्फानी अमरनाथ (Amarnath) के दर्शन करने पहुंचे. राजनाथ सिंह ने मंत्रोच्चार के साथ बाबा बर्फानी की पूजा की. उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि रक्षा मंत्री शुक्रवार को दो दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) पहुंचे हैं. कल वो लेह गए थे जहां उनके सामने सेना ने युद्धाभ्यास किया और राजनाथ सिंह ने भी मल्टी बैरल गन भी चलाई. शुक्रवार को जहां रक्षा मंत्री ने चीन की सीमा LAC पर सेना की तैयारियों की समीक्षा की वहीं आज राजनाथ सिंह पाकिस्तान से लगी भारत की सीमा LOC पर पहुंच कर जायजा लेंगे.


ये भी पढ़ें:- 84 साल के बुजुर्ग पर लगा नाबालिग से रेप का आरोप, SC के आदेश पर होगा DNA टेस्ट


गौरतलब है कि कश्मीर में आतंक के खिलाफ सेना के ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बना सकते हैं. आतंकी कश्मीर में हाइवे नंबर-44 पर अमरनाथ यात्रा पर हमले की साजिश कर सकते हैं. हालांकि आतंकियों की ये नापाक साजिश कभी कामयाब नहीं होगी क्योंकि सेना और सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं. बाबा बर्फानी के भक्त 21 जुलाई से पूरे जोश के साथ पवित्र गुफा के दर्शन करेंगे.


बता दें कि कोरोना काल की वजह से रोजाना 500 तीर्थयात्रियों को ही भगवान शिव की पवित्र गुफा में दर्शन की इजाजत होगी. 55 साल से कम उम्र के लोग ही यात्रा कर सकेंगे. यात्रा के दौरान कोरोना से जुड़ी सभी जरूरी गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित किया जाएगा.


LIVE TV