नई दिल्ली: मोदी सरकार वैश्विक पटल पर चीन को अलग-थलग करने की कोशिश में जुटी है. सभी देश चीन की कायरता के लिए उसकी आलोचना कर रहे हैं. इसी बीच, रूस ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को मास्को में 24 जून को होने वाली विक्ट्री डे परेड (Victory Day Parade) में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. राजनयिक सूत्रों ने इस बारे में जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे लेकिन चीन के नेताओं से मुलाकात नहीं करेंगे. भारत, चीन के अलावा, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस समेत 18 देशों की सेनाएं इस परेड में शामिल होंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल द्वितीय विश्व युद्ध में सोवियत संघ की जीत की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस परेड का आयोजन किया जा रहा है. ऐसी सूचना है कि पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सेना के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर रक्षा मंत्री का कार्यालय इस आमंत्रण पर सकारात्मक तरीके से विचार कर रहा है क्योंकि रूस भारत का दशकों पुराना सैन्य साझेदार है.  



रक्षा मंत्री राजनाथ के साथ, रक्षा सचिव और तीनों सेनाओं के बड़े अधिकारी इसमें शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, रूस की राजधानी मॉस्को के रेड स्क्वायर पर होने वाली इस परेड में हिस्सा लेने के लिए भारत तीनों सेनाओं (जल-थल-वायु) की एक-एक टुकड़ी को भेज रहा है. 75 सदस्यीय भारतीय दल चीन सहित 11 देशों की सैन्य टुकड़ियों के साथ इस परेड में हिस्सा लेंगे. 


(इनपुट: भाषा से)


ये भी पढ़ें- DNA ANALYSIS: चीन के साथ सीमा विवाद पर PM मोदी के सख्‍त संदेश के समझिए मायने


ये वीडियो भी देखें: