INDIA में फूट, NDA एकजुट: दिल्ली विधानसभा चुनाव में नीतीश और चिराग निभाएंगे बड़ा रोल!
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले एक तरफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में जहां फूट देखने को मिल रही है, वहीं NDA ने बुधवार को एकजुटता का प्रदर्शन किया है. साथ ही कहा जा रहा है कि JDU और LJP दिल्ली चुनावों में अपने उम्मीदवार उतार सकती है.
Delhi Assembly Election: बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के दिग्गजों ने अहम मीटिंग की. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में कांग्रेस के हालिया राजनीतिक हमले पर चर्चा की मुकाबला करने के लिए एक स्वर में जवाब देने पर जोर दिया. इसके अलावा सूत्रों ने दावा किया है कि इस मीटिंग दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा कुछ अन्य पार्टियों को भी टिकट दिए जाने को लेकर चर्चा हुई है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने अन्य पार्टियों को भी टिकट दिए थे.
क्या होगा नीतीश और पासवान का रोल?
बताया जा रहा है कि मीटिंग में दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक साथ लड़ने की योजना पर भी बात हुई है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दलों को कुछ सीटें दे सकती है. जेडीयू, लोक जनशक्ति पार्टी और जीतन राम मांझी को कुछ सीटें दिल्ली विधानसभा चुनाव में दी जा सकती है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ऐसा होगा, क्योंकि पिछले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने 2 सीटें जेडीयू को और 1 सीट लोक जनशक्ति पार्टी को दी थी. जेडीयू ने बुराड़ी और संगम विहार सीटों पर जबकि लोक जनशक्ति पार्टी ने सीमापुरी सीट पर चुनाव लड़ा था.
INDIA गठबंधन में टूट-फूट
इसके अलावा इंडिया गठबंधन की तरफ देखें तो मुख्य पार्टियां (कांग्रेस और आम आदमी पार्टी) बिल्कुल भी एकजुट दिखाई नहीं दे रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच नाराजगी चल रही है. कांग्रेस नेताओं की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को AAP के नेता नाराज चल रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने AAP पर अपनी योजनाओं के ज़रिए लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया था. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस भाजपा के साथ मिलकर काम कर रही है.
NDA की मीटिंग में कौन-कौन शामिल?
नड्डा के घर हुई मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, जद (यू) नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह, अपना दल (एस) की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ-साथ जद (एस) नेता और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी मौजूद थे. बैठक के एजेंडे के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि इस मीटिंग में सुशासन और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई.