नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके खुद इस बात की जानकारी दी. दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हों वो आइसोलेट हो जाएं और अपना टेस्ट करवाएं.


सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने ट्वीट किया, 'मैं कोविड पॉजिटिव हो गया हूं. हल्के लक्षण हैं. घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपना टेस्ट करवाएं.'



सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. मनोज तिवारी ने ट्वीट किया कि परसों (2 Jan) रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था. हल्का बुखार और जुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड- रूद्रपुर में प्रचार के लिए भी नहीं जा पाया था. टेस्ट में आज पॉजिटिव आया हूं. सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही Isolate कर लिया था. कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें.



सीएम अरविंद केजरीवाल कहां-कहां ग‌ए थे?


- 30 दिसंबर को पंजाब के चंडीगढ़ में सीएम अरविंद केजरीवाल ने विजय मार्च किया था.


- 31 दिसंबर को पंजाब के पटियाला में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शांति मार्च निकाला था.


- 1 जनवरी को पंजाब के अमृतसर में सीएम केजरीवाल रविदास मंदिर ग‌ए और प्रेस कॉन्फ्रेंस की.


ये भी पढ़ें- ओमिक्रॉन आपका दुश्‍मन नहीं! कोरोना को खत्‍म करने की कही जा रही नैचुरल वैक्‍सीन


- 2 जनवरी को लखनऊ के स्मृति उपवन में सीएम केजरीवाल ने एक बड़ी रैली को संबोधित किया.


- 3 जनवरी को उत्तराखंड के देहरादून में सीएम केजरीवाल ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया.


- 4 जनवरी को सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में ही रहना था, विधान सभा सत्र चल रहा है और 11 बजे DDMA की बैठक में हिस्सा लेना है. हालांकि DDMA की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी. आज मुख्यमंत्री केजरीवाल को दिल्ली विधान सभा भी आना था.


सीएम अरविंद केजरीवाल का आगे का प्लान क्या था?


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 5 जनवरी को गोवा के पणजी में बड़ी तिरंगा यात्रा होनी है लेकिन अब ये स्थगित की जा सकती है.


ये भी पढ़ें- Omicron टेस्ट करने के लिए आई पहली किट, ICMR ने दी मंजूरी


दिल्ली में बढ़ी कोरोना की रफ्तार


गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है. दिल्ली में सोमवार को कोरोना संक्रमण दर 6.76 फीसदी रही. दिल्ली में सोमवार को 4 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए. हालांकि 1 हजार 509 संक्रमित इस दौरान रिकवर भी हुए.


इससे पहले रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस की संक्रमण दर साढ़े 4 फीसदी से ज्यादा रही. रविवार को दिल्ली में कोरोना के 3,194 नए मामले सामने आए थे, जो करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना के केस थे.


LIVE TV