आज का मौसम 16 नवंबर : उत्तर भारत में शनिवार के दिन की शुरुआत कोहरे और धुंध के साथ हुई. दिल्ली में प्रदूषण की मार चरम पर है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने पूरे देश के मौसम (Weather Update) का हाल बताया है.
Trending Photos
Delhi NCR Weather Update: नमस्कार पाठकों, सुप्रभात. वीकेंड पर शनिवार तड़के जब लोग सो कर उठे तो उस समय भी उत्तर भारत के आसमान में कोहरे और धुंध की चादर नजर आई. दिल्ली समेत कई राज्यों में हवा की गुणवत्ता (Air Quality) खराब बनी हुई है. कई शहरों में ठंड बढ़ गई है. ठंड के साथ वायु प्रदूषण (Air Pollution) भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 17 नवंबर से उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है. जिससे पर्वतीय इलाकों के साथ-साथ दिल्ली और आस-पास के मैदानी इलाकों में भी सर्दी बढ़ जाएगी.
दिल्ली के अलावा पंजाब और हरियाणा में के कुछ इलाकों में 16 नवंबर की सुबह घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिला. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार में ठंड बढ़ रही है. IMD के मुताबिक एक दो दिन में पारे में यानी तापमान में और गिरावट आएगी. कोहरा भी छाया रहेगा.
भारत के कुछ प्रमुख शहरों का एक्यूआई
सरकारी संस्था सफर की वेबसाइट के मुताबिक आज दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई 404 यानी बेहद खराब स्थिति में रहा. वहीं सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक आज सुबह 6 बजे अहमदाबाद का एक्यूआई 195, बेंगुलरू का 52, चेन्नई का 47, लखनऊ का 266, मुंबई का 139, दिल्ली 404, हैदराबाद का 106, पटना का 255, जयपुर 278 और पुणे का एक्यूआई 133 दर्ज हुआ.
IMD के मुताबिक रविवार 17 नवंबर से 19 नवंबर तक उत्तर भारत और हिमालय की तराई ही इलाकों में घने कोहरे की संभावना है. इन राज्यों में हरियाणा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में 18 नवंबर तक, हिमाचल प्रदेश से लेकर सिक्किम तक 19 नवंबर तक घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान लगाया गया है. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
बारिश-बर्फबारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख तक एक ताजा पश्चिम विक्षोभ बना है. जिसके कारण पहाड़ी राज्यों के कुछ हिस्सों में भयानक बर्फबारी (Snowfall) छाने का अनुमान लगाया गया है. खासकर हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. बर्फबारी और बारिश के चलते 21 नवंबर तक मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है. दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का दौर जारी है. आज कहां बारिश का अलर्ट है, आइए बताते हैं. IMD के मुताबिक शनिवार को दोपहर बाद ओडिशा और बंगाल खाड़ी के पास तटीय इलाकों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में क्या हो गया बड़ा 'खेला'? MVA की बेचैनी बढ़ा सकता है फडणवीस का ये बयान