Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 25 फीसदी के पार, मौत का आंकड़ा 7 महीने में सबसे ज्यादा
दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण दर 25 फीसदी के पार हो गई है. पिछले 7 महीने में शहर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण दर 25 फीसदी के पार हो गई है. पिछले 7 महीने में पहली बार संक्रमण दर में इतनी तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 21 हजार मामले
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घण्टे में कोरोना (Coronavirus) के 21 हजार 259 केस सामने आए. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 25.65 फीसदी पर पहुंच गई. पिछले साल 5 मई को कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यह दर 26.36% थी. उसके बाद यह दूसरी बार इस स्तर तक पहुंची है.
23 मरीजों की हो गई मौत
दिल्ली (Delhi) में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 74,881 हो गई है. पिछले करीब 8 महीने में यह सबसे ज्यादा संख्या है. इसके साथ ही शहर में कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटे में 23 मरीजों की मौत हो गई.
93 फीसदी बनी हुई है रिकवरी दर
दिल्ली (Delhi) सरकार के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 12 हजार 161 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. जबकि 50,796 मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. दिल्ली में कोरोना केस की रिकवरी दर 93.70 फीसदी बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- Kaadha Peene ke Fayde-Nuksan:काढ़ा बनाने में आप भी तो नहीं करते ये गलतियां? फायदे की जगह हो जाएगा नुकसान
82 हजार लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट
सरकार के मुताबिक दिल्ली (Delhi Coronavirus Updates) में पिछले 24 घंटे में हुए 82 हजार 884 लोगों का टेस्ट किया गया. इनमें RTPCR टेस्ट की संख्या 61,060 और एंटीजन टेस्ट की 21,824 रही. शहर में इस वक्त कंटेनमेंट जोन्स की संख्या- 17,269 है.
LIVE TV