दिल्ली विधानसभा चुनाव: बिजवासन सीट पर महज इतने वोटों से जीते आप उम्मीदवार
कांग्रेस के उम्मीदवार प्रवीण राणा की जमानत तक जब्त हो गई.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में बिजवासन विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार भुपिन्दर सिंह जून ने जीत दर्ज की. AAP के भुपिन्दर सिंह जून ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी सतप्रकाश राणा को महज 753 वोटों के अंतर से हरा दिया. भुपिन्दर सिंह जून को कुल 57,098 वोट मिले और वहीं BJP के सतप्रकाश राणा को 56,203 वोट हासिल हुए. कांग्रेस यहां तीसरे नंबर पर रही. कांग्रेस के उम्मीदवार प्रवीण राणा को केवल 5,893 वोट ही मिले.
इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में बिजवासन सीट से AAP के उम्मीदवार कर्नल देविंदर शेहरावत ने BJP के प्रत्याशी सतप्रकाश राणा को 19,536 वोटों से हरा दिया था. कर्नल देविंदर शेहरावत को कुल 65,006 वोट मिले और वहीं सतप्रकाश राणा को 45,470 वोट ही हासिल हुए थे. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी विजय सिंह लोचव तीसरे नंबर पर रहे थे उनकी तो जमानत तक जब्त हो गई थी. विजय सिंह लोचव को मात्र 5,258 वोट मिले थे.
बिजवासन विधानसभा के इतिहास की बात करें तो ये सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई. बिजवासन सीट पर 2008 और 2013 के दिल्ली विधानसभा के चुनावों में BJP के उम्मीदवार सतप्रकाश राणा ने लगातार दो बार जीत दर्ज की. फिर साल 2015 के पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP के कर्नल देविंदर शेहरावत को जनता ने बिजवासन विधानसभा का विधायक चुना.