गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए 1.35 करोड़ रुपए स्कॉलरशिप देगा `टैलेंटफॉरअश्योर`
संगठन का उद्देश्य छठी से 12वीं कक्षा के ऐसे बच्चों की मदद करना है जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं.
नई दिल्ली: ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करने वाली फर्म टैलेंटफॉरअश्योर ने एक गैर-सरकारी स्वयंसेवी संगठन के साथ मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए छात्रवृत्ति शुरू करने की घोषणा की है. टैलेंटफॉरअश्योर ने इस मामले में एक बयान जारी कर कहा है कि इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के जरिये गरीब बच्चों को कुल एक करोड़ पैंतीस लाख रुपये की मदद मुहैया कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें: बिहार का स्कूली शिक्षा बजट राष्ट्रीय औसत से अधिक
संगठन का उद्देश्य छठी से 12वीं कक्षा के ऐसे बच्चों की मदद करना है जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं. इस मदद के लिए बच्चों को एक ऑनलाइन ‘बीइंग इनेबलर स्कॉलरशिप टेस्ट (बेस्ट)’ टेस्ट देना होगा. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अक्तूबर तय की गई है. यह टेस्ट 19 नवंबर को आयोजित होगा. इस परीक्षा के लिए इसकी वेबसाइट talent4assure.com पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.