पुलिसकर्मी समेत 3 लोगों ने एक महिला से की दरिंदगी, जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस कांस्टेबल ने महिला को कार से लॉन्ग ड्राइव पर चलने का प्रस्ताव दिया.
गुरुग्राम: कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी बनाने के बजाय हरियाणा की साइबर सिटी कहलाने वाले गुरुग्राम शहर के पालम विहार में एक कांस्टेबल सहित तीन लोगों ने 28 साल की एक महिला के साथ गैंगरेप (Gang Rape) किया.
गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सुभाष बोकन ने बताया, 'इस वारदात के बारे में पीड़िता ने कंट्रोलरूम को सूचना दी. जिसके बाद एक महिला अधिकारी के साथ पीसीआर वैन घटनास्थल पर पहुंची. हमने महिला के बयान के आधार पर तीनों बलात्कारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376डी और 506 के तहत मामला दर्ज किया है.'
बता दें कि पीड़ित महिला रेवाड़ी जिले की रहने वाली है, फिलहाल वह गुरुग्राम के राजीव चौक इलाके में रहती है.
ये भी पढ़ें- शख्स ने रची पत्नी की हत्या की साजिश, मारने के लिए बार-बार जहरीले सांप से कटवाया
एफआईआर के मुताबिक, पुलिस कांस्टेबल ईसान शनिवार की शाम लगभग चार बजे कार से महिला के घर पहुंचा. महिला से उसकी जान-पहचान थी. उसने महिला को कार से लॉन्ग ड्राइव पर चलने का प्रस्ताव दिया. इसके लिए महिला मान गई. वह जब कार में घुसी तो उसने ईसान के दोस्त आहू और मनोज को बैठा पाया. वे कार को पालम विहार स्थित विवाहस्थल मुरली वाटिका ले गए, जहां शराब पीने के बाद तीनों ने महिला के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
LIVE TV