नई दिल्ली: गोवा और पंजाब में आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने की कोशिश में जुटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक नए आरोपों के बीच घिर गए हैं। केजरीवाल पर दिल्ली के लोगों से किए गए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगा है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक 2016-17 में दिल्ली सरकार के लिए जो फंड जारी किया गया उसमें 60 फीसदी फंड का इस्तेमाल नहीं हुआ है। इस तरह से दिल्ली सरकार के खजाने में अब भी 12 हजार करोड़ रुपए है जिसका दिल्ली सरकार इस्तेमाल नहीं कर पाई।


इस मामले में मुख्य सचिव एमएम कुट्टी ने दिल्ली के कई अधिकारियों को तलब किया है। कई अधिकारियों से खर्च का ब्यौरा मांगा गया है और दिल्ली की कई योजनाओं के अधर में लटकने की बात कही जा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई ऐसे विभाग है जिनकी योजनाएं अधर में लटकी हुई है।