नई दिल्ली:  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की उच्च शिक्षा ऋण योजना को मंजूरी देने को लेकर उप राज्यपाल अनिल बैजल का आज शुक्रिया अदा किया. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही केजरीवाल ने अतिथि शिक्षकों (गेस्ट टीचरों) को नियमित करने के विधेयक पर ऐतराज जताने को लेकर एलजी की आलोचना की थी. मुख्यमंत्री ने बैजल से सरकार के विधेयक को अपनी मंजूरी देने का भी अनुरोध किया. इस विधेयक के जरिए लगभग 15,000 गेस्ट टीचरों को नियमित किया जाना है.केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘धन्यवाद एलजी सर. हम आपसे अतिथि शिक्षक विधेयक पर हस्ताक्षार करने का अनुरोध करेंगे.’’



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री ने दिल्ली विधानसभा में कल इस विधेयक पर चर्चा के दौरान उपराज्यपाल, भाजपा और नौकरशाह के बीच सांठगांठ होने का आरोप लगाते हुए कहा था, ‘‘मैं एक निर्वाचित मुख्यमंत्री हूं, आतंकवादी नहीं.’’