भिवानी: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के सांजरवास गांव में कुछ शरारती तत्वों के मुस्लिम समुदाय के एक पिता-पुत्र की कथित तौर पर पिटाई करने के बाद जबरदस्ती उनकी दाढ़ी काटने की घटना प्रकाश में आई है.  इस दौरान युवकों ने दोनों के साथ मारपीट करते हुए कथित तौर पर उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोप लगाया है कि इन युवकों ने उन्हें आतंकवादी तक कहा. इस मामले में बौंद थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि रविवार को थाने में उप्र में बुलंदशहर जिले के रहने वाले इदरीश ने उनके साथ मारपीट किये जाने व धार्मिक भावनाएं भड़काते हुए उनकी व उनके बेटे की जबरदस्ती दाढ़ी काटने की शिकायत दी है.


इस मामले में अभी शिकायत दर्ज नहीं की गई है, मगर फिर भी पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत के अनुसार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा गांव निवासी इदरीश ने बताया कि वह 10 मार्च को अचीनाताल गांव निवासी जयभगवान और अपने बेटे मोहसिन को काम करने के लिए लेकर आये थे.


चार दिन काम करने के बाद जब वह अपने बेटे मोहसिन के साथ 14 मार्च को वापस अपने घर लौट रहे थे तो सांजरवास बस स्टैंड पर चार युवकों ने उनके साथ यह सलूक किया.